प्रयागराज जा रही ट्रेन पर भीड़ ने किया पथराव, खिड़की तोड़ी और गेट उखाड़ा
- Shiv Kumar
- 28 Jan, 2025
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए बदायूं से जा रही ट्रेन पर हमले का मामला सामने आया है। प्रयागराज जा रही ट्रेन पर हरपालपुर स्टेशन पर हमला किया गया। हमले से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। जिसमें दिखाई दे हा है कि ट्रेन पर भीड़ ने इतनी बुरी तरह हमला किया कि यात्री दहशत में आ गए। वायरल वीडियो में भीड़ में मौजूद लोग ट्रेन की बोगी पर पथराव करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि झांसी मंडल के हरपालपुर स्टेशन पर भीड़ ट्रेन का गेट न खोले जाने से नाराज थी। वीडियो में दिख रहा है कि हमलावरों ने ट्रेन पर तोड़फोड़ करने के साथ पथराव भी कर रहे हैं। प्रयागराज जा रही ट्रेन पर भीड़ के इस हमले से रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
भीड़ देखकर यात्रियों ने बंद कर लिया था गेट
जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात लोग
हरपालपुर स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। ट्रेन
के प्लेटफार्म पर रूकते ही लोग सवार होने की कोशिश करने लगे। लेकिन ट्रेन पहले से ही खचाखच भरी हुई थी। भीड़ देखकर ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने अंदर से गेट बंद कर
लिए और बाहर के यात्री अंदर प्रवेश नहीं कर पा रहे थे। इस बात से नाराज प्लेटफॉर्म पर मौजूद
भीड़ ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। बोगी की खिड़कियां और गेट तक उखाड़ दिये।
कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच हुई
घटना
प्रयागराज जा रही ट्रेन पर भीड़ के इस हमले से रेलवे सुरक्षा की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। महाकुंभ को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रशासन ने पूरे प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के दावे कर रहा है। कुंभ नगरी में जगह-जगह पुलिस कर्मियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है। स्टेशन भी अलर्ट मोड पर है। ऐसे मं
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







