https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

एल्विश यादव पर एक और मुकदमा, गाजियाबाद कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ FIR

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: गाजियाबाद में बिग बॉस विनर एल्विश यादव पर एक और मुकदमा दर्ज हो गया है. कोर्ट के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है. गाजियाबाद के नंदग्राम थाना में एफआईआर किया गया है. एल्विश यादव के साथ-साथ चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा किया गया है, वहीं 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस हुए है.

मेनका गांधी के एनजीओ के आदमियों को धमकाने को लेकर यह केस दर्ज किया गया है. एल्विश यादव और उसके साथियों पर मेनका गांधी के एनजीओ के मेंबर को धमकाने का आरोप है. पुलिस की ओर से इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है. मेनका गांधी के ही एनजीओ की ओर से इससे पहले नोएडा के थाना में एल्विश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल दिया था.

मेनका गांधी के एनजीओ की अर्जी पर कोर्ट का आदेश

पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के एनजीओ पीपुल्स फॉर एनिमल के सदस्यों ने एल्विश यादव और उसके दूसरे साथियों पर सोसायटी में जबरन घुसने, पीछा करने और रेकी करने का आरोप लगाया है. गाजियाबाद की कोर्ट ने इस मामले में एल्विश यादव पर मुकदमा करने का आदेश दिया है.

एनजीओ के सदस्यों को धमकाने का आरोप

इसी एनजीओ की ओर से नोएडा में एल्विश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिस आधार पर नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था. आरोप के मुताबिक इसी घटना के बाद एल्वि एल्विश यादव और उसके आदमियों ने सोशल मीडिया पर धमकी दी और उसके कुछ लोग गाड़ियों में सवार होकर जबरन सोसाइटी में घुस गए.

पहले थाना में की थी शिकायत

एनजीओ पीपुल्स फॉर एनिमल के लोगों ने पहले गाजियाबाद के नंदग्राम थाना में शिकायत की थी, लेकिन जब थाना की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो ये लोग कोर्ट चले गए. कोर्ट ने सुनवाई के बाद गाजियाबाद पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *