https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

गैंगस्टर पति ने की गैंगस्टर पत्नी की हत्या, इस डिमांड को लेकर हुआ विवाद, बेटी के सामने ही मार दी गोली

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: गाजियाबाद में रिश्तों का कत्ल हुआ है. पति ने पत्नी की हत्या की है. गैंगस्टर पति गैंगस्टर पत्नी की हत्या कर मौके से फरार हो गया है. आरोपी पति विकास पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है. वहीं मृतका पर भी गैंगस्टर की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. 

पति-पत्नी दोनों गैंगस्टर

मामला गाजियाबाद के राजनगर स्थित अजनारा सोसाइटी का है. जहां पर पत्नी से कुछ कागजात मांगने पर हुई लड़ाई झगड़े में पति को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने पास रखे हथियार से गोली मारकर अपनी पत्नी की जान ले ली. बताया जा रहा है कि आरोपी पति विकास पर पहले भी कई अपराधिक (गैंगस्टर) मामले दर्ज हैं. वहीं उसकी पत्नी (मृतका) पर भी गैंगस्टर का मामला चल रहा है.

11 साल की बेटी बनी चश्मदीद

जिस वक्त उसके द्वारा उसकी पत्नी की हत्या की गई उसके घर में 11 वर्षीय आरोपी विकास की बेटी मौजूद थी. बेटी का अलावा और कोई चौथा घर में नहीं था. फिलहाल मृतका की बॉडी का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं उच्च अधिकारियों की माने तो आरोपी पति विकास की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया है.

पारिवारिक विवाद में हत्या की घटना

एसीपी उपासना पांडेय ने कहा कि आज थाना नंदग्राम से सूचना प्राप्त हुई कि राजनगर स्थित अजनारा अपार्टमेंट में विकास सिंह रावत ने अपनी पत्नी को गोली मार दी है. मौके पर नंदग्राम पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पति पत्नी में पारिवारिक विवाद था. पासपोर्ट आदि मांगने पर लड़ाई झगड़ा हुआ था. परिवार के लोगों से तहरीर प्राप्त कर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा. मौके से आरोपी फरार है. जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *