https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

गाजियाबाद में कॉलेज के गार्ड ने टेम्पो चालक से की मारपीट, वीडियो वायरल, नाराज लोगों ने की ये मांग

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के काईट कॉलेज में एक सुरक्षा गार्ड द्वारा टेम्पो चालक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि टेम्पो चालक किसी काम से कॉलेज गेट के पास पहुंचा थाइसी दौरान गार्ड ने उसे रोक लिया और दोनों के बीच कहासुनी हो गई. स्थानीय लोगों ने सुरक्षा गार्ड को लेकर नाराजगी जाहिर की है. लोगों ने गार्ड पर कार्रवाई की मांग की है.

थाना में दोनों पक्ष

कहासुनी बढ़ने पर गार्ड ने टेम्पो चालक के साथ हाथापाई शुरू कर दीजिससे चालक को चोटें आई हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है.

घटना का वीडियो वायरल

घटना के बारे में कहा जा रहा है कि टेम्पो चालक और कॉलेज के सुरक्षा गार्ड के बीच विवाद हो गया. इस बीच गार्ड ने टेम्पो चालक को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि तीन गार्ड टेम्पो चालक से मारपीट कर रहे हैं. एक गार्ड के हाथ में डंडा है, दूसरे के हाथ में कुछ नहीं और तीसरा उसे धक्का दे रहा है. तीनों मिलकर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. मारपीट करने के बाद उसे जबरन टेम्पो में जबरदस्ती धकेल दिया गया.

पुलिस का बयान, शिकायत मिलने पर कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. काइट कॉलेज परिसर के बाहर हुई इस मारपीट की घटना से स्थानीय लोगों में रोष है. लोगों ने कॉलेज प्रबंधन से गार्ड पर कार्रवाई की मांग की है. ये लोग कॉलेज के सुरक्षा गार्ड के रवैये से काफी नाराज हैं. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *