लोनी में बीजेपी नेता के घर ईडी की छापेमारी, विदेशों से हवाला कनेक्शन की हो रही जांच
- Nownoida editor2
- 15 Oct, 2025
Ghaziabad: लोनी में ED की छापेमारी की कार्रवाई हो रही है. अलीमुद्दीन अंसारी नाम के व्यक्ति के यहां यह छापेमारी हो रही है. नवाब उर्फ लविश चौधरी के एजेंट के यहां ईडी की छापेमारी हो रही है. सुबह से Ed की टीम यहां पर छापेमारी कर रही है.
लविश चौधरी के साथ करीबी रिश्ता
गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र की रामनगर कॉलोनी में बीजेपी अल्पसंख्यक
मोर्चा के नेता और एक अन्य के घर में बुधवार सुबह ईडी के अधिकारियों ने छापेमारी
की. यहां पर कार्रवाई की अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी है. पंजाब
से आए ईडी के अधिकारियों ने लोनी के इकराम नगर क्षेत्र के बीजेपी नेता अलीमुद्दीन
अंसारी और उनके साथी नफीस के घर पर छापेमारी की. सूत्रों की माने तो अलीमुद्दीन
अंसारी के मुजफ्फरनगर निवासी नवाब उर्फ लविश चौधरी के साथ करीबी रिश्ते हैं.
दस्तावेजों की गहन जांच
यह कार्रवाई आर्थिक अनियमितताओं और हवाला लेन देन से जुड़े मामलों की जांच के
सिलसिले में की जा रही है. टीम ने मौके पर पहुंचते ही दोनों के घरों को घेर लिया
और दस्तावेजों की गनह जांच शुरू कर दी. टीम की मौजूदगी से आसपास के इलाकों में
हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग छापेमारी की कार्रवाई देख कर हैरान रह गए. ईडी का कहना
है कि जांच अभी जारी है और आवश्यक कार्रवाई के लिए सभी साक्ष्यों का विश्लेषण किया
जा रहा है.
विदेश से तार जुड़े होने की आशंका
सूत्रों ने बताया कि बीजेपी नेता लोनी के ही दुबई में जा बसे नवाब उर्फ लवीश
चौधरी का करीबी है. भारत में उसका नंबर दो का कारोबार यही संभालते हैं. उनके हवाला
कारोबार में साझी बताया जा रहा है. हवाला करोबार से जुड़े सिलसिले में प्रवर्तन दल
ने ये छापेमारी की है. अलीमुद्दीन को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का भी खास बताया
जा रहा है. सोशल मीडिया पर इसकी भाजपा के कई मंत्रियों और बड़े नेताओं के साथ फोटो
हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







