नोएडा में दिवाली की रात नकाबपोश दबंगों ने किया तांडव, युवक को पीटा और लड़की से की अश्लील हरकत
- Nownoida editor1
- 22 Oct, 2025
Noida: नोएडा की सड़कों पर दिवाली की रात नकाबपोश दबंगों ने जमकर तांडव किया। दर्जन लग्ज़री गाड़ियों में सवार होकर पांच नकाबपोश युवकों ने सेक्टर-51 स्थित होटल के बाहर हंगामा किया। इसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया है। पुलिस के अनुसार मामला पैसे के लेनदेन का था, जिसको लेकर गाली गलौज और मारपीट की। थाना सेक्टर 49 में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डंडा लेकर किया पीछा
वायरल हो रहे पहले वीडियो में दिख रहा है कि सेक्टर-53 स्थित होटल के बाहर फाच्यूर्नर कार के पास तीन से चार युवक टहल रहे हैं। जबकि एक व्यक्ति होटल के अंदर मौजूद युवती की तरफ अश्लील इशारे कर रहा है। जबकि दूसरे वीडियो में चार से पांच लोग चेहरे पर नकाब डाले हुए दिख रहे हैं और उनके हाथ में डंडे हैं। सभी होटल के बाहर खड़े होकर देवेश नाम के युवक को बाहर निकलने के लिए उकसा रहे हैं। इस दौरान युवती कहती है कि आरोपी पीछा करते हुए होटल तक आए हैं। उसी ने आरोपियों का वीडियो बनाया है।
पैसे को लेकर दो दोस्तों में हुई लड़ाई
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुलंदशहर का देवेश और पुनीत प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। कुछ महीने पहले देवेश और पुनीत के बीच पैसे को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी को लेकर दिवाली वाली रात को दो बजे देवेश सेक्टर-39 थाना क्षेत्र स्थित एक जगह से खाना लेने गया था। जहां पुनीत और उसके साथी देवेश को मिल गए। यहां दोनों में गाली-गलौज और मारपीट हुई। इसके बाद देवेश सेक्टर-51 स्थित उस होटल पर आया, जहां वह ठहरा था। यहां पर देवेश का दोस्त और प्रेमिका भी थी। रात साढ़े तीन बजे के करीब मोहित, प्रिंस समेत अन्य के साथ आया और होटल के बाहर हंगामा किया। इस दौरान देवेश के दोस्त की प्रेमिका ने हिम्मत दिखाते हुए पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया। स्थानीय लोगों का दावा है कि जिस समय वीडियो बनाया गया आरोपी नशे में थे। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लिया और कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







