अम्बेडकर प्रतिमा लगाने को लेकर बवाल, दो पक्ष आए आमने-सामने, पथराव और आगजनी में 4 पुलिस कर्मी घायल
पुलिस बल को गांव में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए लगाया गया है।
- Shiv Kumar
- 29 Jan, 2025
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रोरावर थाना इलाके में स्थित भीमपुर गांव में रहने वाले गांव के ही दो पक्ष अंबेडकर प्रतिमा लगाए जाने को लेकर आमने-सामने आ गए। बात विवाद शुरू हुआ मामले ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती गांव में की गई थी। लेकिन मंगलवार की शाम को गांव के ही दो पक्ष आपस में कहासुनी के बाद भिड़ गए और जमकर बवाल होने लगा। इसके साथ ही पथराव व आगजनी दोनों ही पक्ष के लोगों ने की। आगजनी और पथराव में 4 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। वहीं, उपद्रवियों ने 4 बाइकों में आग लगा दी। इसके बाद शहर की पुलिस बल को गांव में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए लगाया गया है।
विवाद की प्रारंभिक रूप से वजह यह निकलकर सामने आ रही है कि गांव में बघेल में जाटव समाज पक्ष के लोग रहते हैं। गांव में ही ग्राम समाज की जमीन पर एक मंदिर का निर्माण हो रहा था लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने यह कहते हुए रुकवा दिया कि यह ग्राम समाज की जमीन पर बन रहा है। जब इसका निर्माण रुक गया तो जाटव समाज के लोगों ने वहां पर अंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित कर दिया और उसका निर्माण कार्य करने लगे। जबकि नियम अनुसार कोई भी नई प्रतिमा व नया निर्माण बिना शासन की अनुमति के नहीं किया जा सकता। इसको लेकर विरोध हुआ और पुलिस भी मौके पर पहुंचकर निर्माण को रुकवाने लगी। इस दौरान जाटव समाज के लोग प्रतिमा को घेर कर बैठ कर प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस बल को शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए तैनात किया गया था। लेकिन शाम को हंगामा के बाद पुलिस बल को बड़ी संख्या में गांव में तैनात किया गया है। अधिकारी भी मौके की और कुछ कर रहे हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







