नोएडा में डेंगू ने डराया, तेजी से बढ़ रहे मामलों ने बढ़ाई चिंता, जानें अब तक कितने केस आए सामने
- Nownoida editor1
- 08 Nov, 2025
नोएडा। जिले में डेंगू के मामलों में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। स्वास्थ्य विभाग को विभिन्न इलाकों से डेंगू के सात नए मामलों की रिपोर्ट मिली है। इनमें से दो मरीज अन्य जनपदों के हैं। सभी मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और इनका उपचार प्राइवेट अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जारी है।
कुल आंकड़ा 626 पहुंचा
जिला मलेरिया विभाग की अधिकारी श्रुतिकीर्ति वर्मा ने बताया कि इन नए मामलों के बाद जनवरी से अब तक कुल 626 डेंगू मरीज दर्ज किए जा चुके हैं।
दो मरीज दूसरे जिलों के निवासी हैं, जो नोएडा में अपने परिचितों के यहां ठहरे हुए थे। बुखार के लक्षण दिखने पर उन्होंने प्राइवेट अस्पताल में जांच कराई और उपचार के बाद अपने घर लौट गए।
एंटी-लार्वा छिड़काव के निर्देश
अधिकारी ने बताया कि आशा वर्करों और स्वास्थ्य कर्मियों को सभी प्रभावित क्षेत्रों में एंटी-लार्वा दवा के छिड़काव तथा पानी एकत्रित करने वाली वस्तुओं को खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदूषण बढ़ने से फिलहाल फॉगिंग पर रोक
डीएमओ के अनुसार, बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण फॉगिंग फिलहाल रोकी गई है। उन्होंने बताया कि अभी प्राथमिकता यह है कि कहीं भी मच्छरों के लार्वा न पनपें। इसके लिए नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने घरों व आसपास की सफाई पर ध्यान दें और पानी जमा न होने दें।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







