पहले करते है ड्राइवर का पीछा, फिर एक झटके में कार को कर देते हैं नौ दो ग्यारह, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
- Nownoida editor3
- 08 Nov, 2025
नोएडा। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब दस चोरी की गाड़ियों के कटे हुए पार्ट्स, दो कारें (सैंट्रो और वैगनआर) और लॉक तोड़ने वाले औज़ार बरामद किए गए हैं। बरामद पार्ट्स की कुल कीमत करीब ₹50 लाख बताई जा रही है।
कैसे करते थे चोरी
पुलिस के मुताबिक गिरोह के सदस्य रात के समय होटल, पार्किंग और घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों की रेकी करते थे। इसके बाद वे ड्राइवर साइड की खिड़की का लॉक तोड़कर वाहन चोरी कर लेते थे। चोरी के बाद गाड़ियों को काटकर पार्ट्स अलग-अलग जगह कबाड़ियों को बेच देते थे। आरोपियों ने कबूल किया है कि वे इस पैसे से अपने मुकदमों की पैरवी और निजी खर्च चलाते थे।
गिरफ्तारी और बरामदगी
थाना सेक्टर-113 पुलिस ने इन चारों को सुपरटेक रोमानो तिराहा कट (सेक्टर-118) से पकड़ा। आरोपियों के पास से –
10 चोरी की गाड़ियों के पार्ट्स (कीमत ~₹50 लाख)
दो कारें (सैंट्रो UP16AJ8739 और वैगनआर HR29AC2389)
लॉक तोड़ने के औज़ार और एक इंजन (G12B9529079)
6 जली हुई नंबर प्लेटें बरामद हुई हैं।
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी अभ्यस्त अपराधी हैं और नोएडा-एनसीआर में दर्जनों वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। गिरोह के खिलाफ धारा 303(2)/317(2)/317(5), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आगे की जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों के संपर्क में कौन-कौन से कबाड़ी और नेटवर्क शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी के और मामलों का खुलासा किया जा सकता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







