कमर्शियल वाहन मालिकों के लिए OTS स्कीम, 40 करोड़ का हो सकता है फायदा

- Nownoida editor2
- 29 Jan, 2025
Noida: नोएडा के 32000 कमर्शियल वाहन स्वामियों पर 110 करोड़ का टेक्स बकाया है. टेक्स का पैसा
जमा न करने वाले वाहन मालिकों के लिए OTS (वन टाइम सेटलमेंट) स्कीम के तहत
ब्याज में छूट दी जा रही है. अगले 7 दिनों में पैसा जमा करने पर वाहन मालिकों को छूट मिलेगा.
नोएडा RTO विभाग ने वसूली
के लिए OTS स्कीम की शुरुआत
की है. अगर स्कीम के तहत पैसा जमा किया गया तो ब्याज के 40 करोड़ तक की छूट मिलेगी.
अब कम ही दिन बचे हैं
ARTO सियाराम वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कमर्शियल
वाहनों के बकायदार जो हैं उनको लाभ पहुंचाने के लिए उनके जो सेस लगती है उसके लिए
राज्य सरकार ने ओटीएस स्कीम लागू किया था. जो 90 दिनों के लिए था. अभी उसके लिए
मात्र सात दिन बचे हैं. आठ फरवरी को ये स्कीम खत्म हो जाएगी.
40 करोड़ का होगा फायदा
उन्होंने कहा कि आज की तारीख में 110 करोड़ रुपए के बकाएदार वाहन मालिक हैं.
ऐसे वाहनों की संख्या 32 हजार से ऊपर है. अगर ये अपना बकाया जमा करते हैं तो इन
110 करोड़ में लगभग 40 करोड़ रुपए सेस का है. अगर ये 32 हजार वाहन मालिक बकाया जमा
करते हैं तो इन्हें 40 करोड़ का लाभ मिलेगा. ये सभी वाहन गौतमबुद्ध नगर में
रजिस्टर्ड है.
उन्होंने कहा कि मैं अपील करना चाहूंगा गौतमबुद्ध नगर के सभी ऐसे वाहन मालिकों
से वो अपना धन जमा करें और सेस का लाभ उठाएं. राज्य सरकार को राजस्व की प्राप्ति
होगी और उन्हें सेस की प्राप्ति होगी. उनको सेस का पैसा माफ कर दिया जाएगा.
बकाएदारों में ई रिक्शा, बस, ट्रक, टैक्सी सभी तरह के
कमर्शियल वाहनों के मालिक शामिल हैं. इन वाहनों से विभाग को वन टाइम, क्वार्टर और मंथली टैक्स मिलता है. इसमें सभी प्रकार की गाड़ियां हैं जो
पब्लिक से भाड़े पर काम करती हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *