https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Mahakumbh में आये श्रद्धालुओं के लिए मोदी सरकार की बड़ी पहल, अब किया करोड़ों भक्तों के लिए ये बड़ा काम

top-news
महाकुंभ में मौनी अमावास्या के पावन अमृत स्नान के बाद अब श्रद्धालुओं के घर वापसी की भीड़ शुरू हो गई है.
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

महाकुंभ में मौनी अमावास्या के पावन अमृत स्नान के बाद अब श्रद्धालुओं के घर वापसी की भीड़ शुरू हो गई है. हालात को मद्देनजर रखते हुए उत्तर रेलवे ने बुधवार दोपहर तक 80 स्पेशल ट्रेनों का विभिन्न रूटों पर संचालन किया गया था. वहीं 190 अन्य ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी की गई है. इस बात की जानकारी उत्तर मध्य रेलवे CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि स्नान के बाद श्रद्धालु लगातार रेलवे स्टेशनों की ओर बढ़ रहे हैं. इसलिए अब स्टेशनों पर भी भीड़ का दबाव बढ़ गया है. 

190 अतिरिक्त स्पेशल गाड़ियों के संचालन की तैयारी

सीपीआरओ की मानें तो इन गाड़ियों से बड़ी संख्या में लोग अपने घर लौट गए हैं. हालांकि अभी भी बेतहाशा भीड़ महाकुंभ मेले से निकलकर स्टेशन की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए रेलवे ने 190 अतिरिक्त स्पेशल गाड़ियों के संचालन की तैयारी कर ली है. ये सभी गाड़ियां अलग-अलग समय पर अलग-अलग रूटों में चलाई जाएंगी. अभी तक उत्तर मध्य रेलवे ने 50 स्पेशल गाड़ियां चलाईं हैं. वहीं 13 गाड़ियां उत्तर रेलवे और 20 गाड़ियां पूर्वोत्तर रेलवे के माध्यम से चलाई गई हैं. 

रेलवे स्टेशनों पर भी श्रद्धालुओं से की जा रही ये अपील 

सीपीआरओ ने बताया कि योजनाबद्ध तरीके से भीड़ को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए नियमित ट्रेनों के अलावा स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया गया है. रेलवे की पूरी कोशिश है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा ना होने पाए. इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर भी लोगों को शांति बनाए रखने और अपने रूट की ट्रेन प्लेटफार्म पर आने तक इंतजार करने की अपील लगातार की जा रही है.

प्रयागराज जाने वाली किसी भी ट्रेन में नहीं है सीट 

हालांकि इस समय प्रयागराज जाने के लिए किसी भी ट्रेन में सीट नहीं है. बल्कि स्थिति ऐसी हो गई है कि जनरल बोगी तो दूर, स्लीपर बोगी में भी घुस पाना असंभव हो गया है. वहीं इससे भी खराब स्थिति प्रयागराज से वापस अपने घरों को लौटने वालों के लिए है. चूंकि स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहले ही प्लेटफार्म पर पहुंच चुके हैं. ऐसे में ट्रेन के प्लेटफार्म पर आते ही धक्का मुक्की शुरू हो गई है. इसके चलते स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *