https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी ने स्पीकर को सौंपी अंतिम रिपोर्ट, विपक्ष ने भी सौंपा असहमति पत्र

top-news
वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी ने स्पीकर को सौंपी अंतिम रिपोर्ट, विपक्ष ने भी सौंपा असहमति पत्र
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी ने अपनी अंतिम रिपोर्ट लोकसभा के अध्यक्ष को सौंप दिया है. संयुक्त संसदीय समिति के चेयरमैन और बीजेपी एमपी जगदंबिका पाल ने गुरुवार को वक्स संशोधन विधेयक पर जेपीसी की रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दिया है.

सोमवार को जेपीसी की बैठक में एनडीए की ओर से दिए गए 14 संशोधनों को मंजूर कर लिया गया था, वहीं विपक्ष की ओर से दिए गए सभी संशोधनों को खारिज कर दिया गया था. स्पीकर को रिपोर्ट सौंपने के जगदंबिका पाल ने कहा कि आज वक्फ पर 655 पेज की रिपोर्ट, जो पिछले पांच महीने में 38 बैठकों के बाद लगभग 111 घंटे बैठे, सात-आठ घंटे हर बैठक में, लगभग ढाई सौ स्टेक होल्डर के डेलीगेशन के साथ मिले. देश के राज्यों के वक्फ बोर्ड के साथ मिले, तमाम राज्यों के अफसर के साथ, स्कॉलर के साथ, हाई कोर्ट के वकील, सुप्रीम कोर्ट के वकील, पूर्ज जजों, वाइस चांसलर के साथ मिले, बहुत ही डिटेल के साथ रिपोर्ट तैयार हुई है, वह रिपोर्ट लोकसभा के अध्यक्ष को सौंप दिया.

उन्होंने कहा कि हमारे साथ सांसद निशिकांत दुबे, संजय जायसवाल, गुलाम अली और तेजस्वी सूर्या के साथ हम सभी सांसदों ने रिपोर्ट सौंपी है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जो दायित्व स्पीकर साहब ने मुझे दिया था उसको हम पांच महीने में देश के तमाम हिस्सों में हमने टूर भी किए. जो मंशा इस विधेयक को जेपीसी को सौंपने की थी, उसे पूरा किया गया है.

वहीं, विपक्षी सांसदों ने इस वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया है. इस मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं शुरू से कह रहा हूं कि भाजपा अपनी विचारधारा के अनुसार मुसलमानों के खिलाफ यह बिल लेकर आई है, यह वक्फ के पक्ष में नहीं है. वहीं टीएमसी और शिवसेना (यूबीटी) के सांसद ने रिपोर्ट पर असहमति पत्र सौंपा है.

सोमवार की बैठक में 14 संशोधनों को मंजूरी दी गई थी. वहीं बुधवार को हुई बैठक में जेपीसी की रिपोर्ट को अडॉप्ट किया गया वहीं आज इस अंतिम रिपोर्ट को स्पीकर को सौंप दिया गया. वक्फ संशोधन विधेयक संसद के बजट सत्र में पेश किए जाने की संभावना है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *