प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे कांग्रेस सांसद राकेश राठौर, उठाकर लेग गई योगी की पुलिस
- Sajid Ali
- 30 Jan, 2025
Noida: रेप
के आरोपी कांग्रेस सांसद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को जब वह अपने
आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे उसी दौरान योगी की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार
कर लिया. उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मेडिकल जांच कराकर उन्हें जेल भेजने की
प्रक्रिया शुरू कर दी.
रेप के आरोप में फंसे कांग्रेस के सांसद राकेश राठौर ने
अंतरिम जमानत के लिए जिला कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट तक कोशिश कर ली. जब कहीं से
राहत नहीं मिली तो वह गुरुवार को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे उसी
दौरान पुलिस वहां पहुंची और उन्हें अपने साथ उठाकर ले आई.
सांसद राकेश राठौर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत और
निराधार बताया है. उन्होंने खुद को सरेंडर करने की बात कही थी. कांग्रेस सांसद ने
कहा कि उन्हें न्याय प्रक्रिया और कोर्ट पर पूरा भरोसा है.
बता दें कि कुछ दिन पहले एक महिला ने शादी का झांसा और
राजनीतिक करियर में फायदा पहुंचाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था.
सीतापुर कोतवाली थाना में इस बाबत एफआईआर दर्ज किया गया था, जिसमें 17 लोगों को आरोपी
बनाया था, जिसमें सांसद राकेश राठौर मुख्य आरोपी हैं.
पुलिस ने नोटिस कर सांसद को बुलाया था, लेकिन वह पुलिस की कार्रवाई
में सहयोग करने के बदले वह फरार हो गए. जिसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट
जारी किया गया. वारंट जारी होने के बाद सांसद ने जिला कोर्ट में अंतरिम जमानत के
लिए अर्जी लगाई. वहां जब उन्हें राहत नहीं मिली तो उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा
खटखटाया. वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली तो वह गुरुवार को अपने आवास पर प्रेस
कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. जिसकी भनक पुलिस को लग गई और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने
कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने से पहले राकेश
राठौर ने मीडिया के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







