https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida से Mahakumbh गए लोगों ने बताया मौनी अमावस्या की रात का खौफनाक मंजर, जानकार हो जाएंगे आप भी हैरान!

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

महाकुंभ में मची भगदड़ में ग्रेटर नोएडा के भी फंसे हुए थे. जो कि अब सकुशल अपने घरों में पहुंच चुके हैं. मगर अभी भी उन्हें वो खौफनाक मंजर याद है. जिसमें फंसकर 30 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. 

भीड़ के बीच से निकल कर पहुंचे गेस्ट हाउस 

ग्रेटर नोएडा के डाढा गांव निवासी दिनेश कुमार ने महाकुंभ में मची भगदड़ का जो आंखों देखा हाल सुनाया वह काफी खौफनाक था. दिनेश ने बताया कि मैं अपने 19 दोस्तों के साथ दो दिन पहले महाकुंभ में स्नान करने के लिए निकला था. मंगलवार रात जब संगम तट पर अमृत स्नान करने के लिए अपने साथियों संग जा ही रहा था, तभी अचानक भगदड़ मच गई. इसमें कई लोगों की मौत हो गई. जबकि मैं और मेरे दोस्त घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मौजूद थे, वरना हमें भी चोटें आ जाती. हम लोग बड़ी मुश्किल से रात को ही भीड़ से बचकर बाहर निकल आए. कई किमी पैदल चलकर एक गेस्ट हाउस में आकर रुके. जिस समय वहां पर भगदड़ मची थी. तब तो ऐसा लग रहा था कि अब जिंदा नहीं बचेंगे, लेकिन भीड़ से धीरे-धीरे निकल कर खुद को बचा लिया. गेस्ट हाउस पहुंचकर परिजनों को कॉल कर अपने ठीक-ठाक होने की सूचना दी. 


खौफनाक मंजर को देख साथियों संग बचाई जान 

वहीं ग्रेटर नोएडा के कनारसी गांव निवासी मनिंदर नागर ने फोन पर बताया कि वह भी मंगलवार शाम को महाकुंभ में स्नान करने के लिए गए हुए थे. जिस समय हादसा हुआ था, तब वह करीब 1 किमी दूर थे लेकिन माहौल को देखते हुए वहां से सुरक्षित बचकर अपने साथियों के साथ जान बचाई. ग्रेटर नोएडा का मुंहफांड गांव निवासी सोनू नागर ने बताया कि वह महाकुंभ में स्नान करने के लिए अपने करीब 7 साथियों के साथ मंगलवार को गए हुए थे. जब संगम तट पर यह घटना हुई थी, उस वक्त वह करीब 90 किमी की दूरी पर थे. जिसके बाद रास्ते ब्लॉक हो गए, तो वह गेस्ट हाउस में ठहर गए. उन्होंने आगे कहा कि बुधवार की शाम तक भी रास्ते ब्लॉक होने के कारण वह गेस्ट हाउस में ही ठहरे हुए हैं. उनका कहना है कि यदि रास्ते नहीं खुलते हैं, तो वह अपने घर को लौटेंगे. 

करीब 50 लोग प्रयागराज से कुछ दूरी पर ठहरे

ग्रेटर नोएडा के ऐसे तकरीबन 50 लोग हैं, जो कि घटना को देखते हुए प्रयागराज से कुछ दूरी पर जगह-जगह रुके हुए हैं. साथ ही वहां घटना को देखते हुए ग्रेटर नोएडा के जेवर, रबूपुरा, दनकौर और दादरी समेत विभिन्न जगहों से लोगों ने जाना भी फिलहाल कैंसिल कर दिया है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *