https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

एक चप्पल के चक्कर में गई युवती की जान, मां की एक बात और फिर.... पढ़ें दिल दहलाने वाली घटना!

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

हमीरपुर में एक सनसनीखेज मामला देखने को मिला है. जहां पर एक 15 साल की युवती गरीबी और बेरोजगारी भेंट चढ़ गई है. दरअसल पिछले कई दिनों से युवती अपनी मां से नई चप्पल की मांग कर रही थी लेकिन आर्थिक समस्या होने के चलते मां चप्पल नहीं दिला पा रही थी. जिसके बाद गुस्साई युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवती के शव को बाहर निकाला.

चप्पल दिलाने की मांग ना पूरी होने पर की खुदकुशी

बताया जा रहा है कि राठ थाना क्षेत्र के तहत आने वाली कांशीराम कॉलोनी में एक 15 साल की युवती ने नई चप्पल ना मिलने पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वहीं मृतका के पिता जगदीश दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते है. जबकि मां फूलवती कस्बे में ही मजदूरी का काम कर अपनी बेटी सहित दो बच्चों का जैसे-तैसे भरण पोषण कर रही है. बेटी भारती पिछले कई दिनों से मां से नई चप्पल दिलाने को कह रही थी लेकिन मां पैसों की कमी के कारण उसे नई चप्पल नहीं दिला पा रही थी. मां के सारे पैसे परिवार के खाने-पीने के इंतजाम में खर्च हो जाते थे. साथ ही महिला को पिछले 4 दिनों से कोई काम भी नहीं मिला था. चप्पल ना दिलाने से नाराज होकर बेटी भारती ने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी.  


मां की साड़ी से युवती ने लगाई फांसी

मां फूलवती के घर के बाहर जाते ही दोनों भाई भी खेलने को घर के बाहर चले गए. तभी भारती ने मां की साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. घटना के कुछ देर बाद जब मां घर पहुंची तो उन्होंने गेट को खोलने की कोशिश की लेकिन वह अंदर से बंद था. इसके बाद फूलवती ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट तोड़कर देखा तो युवती का शव फंदे से झूल रहा था. पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में राठ कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार का कहना है कि तो युवती ने चप्पल दिलाने की मांग पूरी न होने के चलते आत्महत्या की है. मामले की जांच की जा रही है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *