Noida में 11 जुआरियों पर चला पुलिस का 'हंटर', बरामद हुआ ये सारा सामान
नोएडा के फेस 3 थाना पुलिस ने अवैध रूप से जुआ खेलने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया है।
- Amit Mishra
- 30 Jan, 2025
नोएडा के फेस 3 थाना पुलिस ने अवैध रूप से जुआ खेलने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया है। इसके तहत पुलिस ने 11 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
अवैध रूप से जुआ खेलने वाले गिरोह का खुलासा
मिली जानकारी के अनुसार थाना फेस 3 पुलिस द्वारा गुरुवार को ग्राम गढी चौखण्डी में प्लास्टिक की पन्नी से ढ़की एक झोपड़ी से अभियुक्तगण पंचम सिंह पुत्र तुलाराम, विनोद पुत्र रनजीत सिंह, सुन्दर जाटव पुत्र मोहनलाल जाटव, राजू पुत्र गंगा सरन, विनीत चौहान पुत्र सत्येन्द्र सिंह चौहान, वंसत पुत्र श्री चन्द्रशेखर अहिरवार, तरुण कुमार साहनी पुत्र अशोक कुमार साहनी, बबलू पुत्र शकर मौर्या, दुलारे पुत्र नन्हें लाल, चमन पाल पुत्र नवल किशोर, सुनील पुत्र राम प्रकाश यादव को गिरफ्तार किया गया है।
जुआरियों के कब्जे से ये सामान बरामद
पुलिस को अभियुक्तों के कब्जे 10 मोबाइल फोन, फड़ पर रखे 27500 रुपये, जामा तलाशी से बरामद कुल 42028 रुपये, फड़ पर ताश के 52 पत्ते व एक प्लास्टिक के डिब्बे में ताश की गड्डी के बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी हार जीत की बाजी लगाकर गढी चौखण्डी गांव में अवैध रूप से जुआ खेल रहे थे। घटना की सूचना पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







