दादरी पुलिस ने हथियार के साथ क्रिमिनल को किया गिरफ्तार

- Nownoida editor2
- 31 Jan, 2025
Dadri: थाना दादरी पुलिस ने अवैध
हथियार के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध
तमंचा, जिन्दा कारतूस और एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर
यूपी 16 एयू 9520 बरामद की गई है.
31 जनवरी को थाना दादरी
पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से अवैध हथियार के साथ एक
अभियुक्त विकास उर्फ छोटू पुत्र राधेश्याम को थाना क्षेत्र के अशोक अस्पताल के पास
से गिरफ्तार किया गया है.
अभियुक्त का विवरणः विकास उर्फ छोटू पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम अनन्दपुर, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 21 वर्ष.
बरामदगी का विवरणः अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस. एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल रजि0 नं0 यूपी 16 ए.यू 9520
वहीं, 29 जनवरी को दो शातिर गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनके
कब्जे से 3 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा और चाकू बरामद किए गए. पकड़े गए आरोपी दादरी
क्षेत्र में करते थे और अवैध गांजे की सप्लाई इलाके में करते थे. दादरी थाना की
पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया.
दिनांक 29 जनवरी 2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय
सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस
ने सनी उर्फ मच्छी पुत्र बिजेन्द्र सिंह को 01 किलो 200 ग्राम गांजा और 01 अवैध
चाकू के साथ पकड़ा वहीं, इस्लामुद्दीन पुत्र बुंदा 02 किलोग्राम गांजा के साथ बिसाहडा अंडरपास के
पास से गिरफ्तार किया.
वहीं 27
जनवरी को पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया था.
इनके कब्जे से चोरी की 7 मोटरसाइकिल और चाकू बरामद किए गए. पकड़े गए आरोपी दिल्ली
एनसीआर में वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
जांच अभियान के दौरान मिली सफलता
27 जनवरी
2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्रवाई
करते हुए 03 शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अजय पुत्र भोले, ललित कुमार पुत्र राकेश
और छोटेलाल पुत्र राकेश को 07 चोरी की मोटरसाईकिल और 02 अवैध चाकू के साथ कठहैरा
मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है.
पूछताछ सभी
ने चोरी की घटना को स्वीकारा
तीनों
अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि ये सभी मोटर साइकिलें हम तीनों ने मिलकर
ग्रेटर नोएडा और एनसीआर क्षेत्र से चोरी की है. पुलिस बरामद मोटर साइकिलों के बारे
में पता कर रही है कि यह कहां से चोरी की गई है, किस थाने में इसे लेकर मामला दर्ज
किया गया है. पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ चोरी और आर्म्स एक्ट की धाराओं में
मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *