https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

अवैध संबंध के कारण हुई काजल की हत्या, पति-पत्नी ने मिलकर निर्मित तरीके से दिया घटना को अंजाम

top-news
अवैध संबंध के कारण हुई काजल की हत्या, पति-पत्नी ने मिलकर निर्मित तरीके से दिया घटना को अंजाम
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: नॉलेज पार्क थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीते दिनों महिला की गाड़ी से कुचलकर की गई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. शातिर हत्या आरोपी प्रेमी व प्रेमी की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

अवैध संबंधों के चलते पति और पत्नी ने मिलकर गाड़ी से कुचलकर की महिला की निर्मम हत्या कर दी थी. मूल रूप से सुल्तानपुर निवासी शिव पांडेय व प्रतिमा के रूप में हत्या के आरोपी पति-पत्नी की पहचान हई थी. पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार व मृतका का मोबाइल बरामद कर लिया है.

शातिर पति-पत्नी ने दुर्घटना का रूप देकर गाड़ी से कुचलकर महिला की निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी. नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र से पुलिस ने दोनों को पकड़ा है. ग्रेटर नोएडा ज़ोन के डीसीपी साद मियां ख़ान ने इस गिरफ्तारी की जानकारी दी.

जांच करने पर पाया गया कि अभियुक्त शिव पांडे मृतका काजल के साथ लगभग 01 साल से रिलेशन में पति-पत्नी की तरह रह रहा था. शिव पांडे पूर्व से शादीशुदा था जिसकी शादी प्रतिमा से पूर्व में हो रखी थी, परन्तु इसके बारे में शिव पांडे की गर्लफ्रेंड काजल को कोई जानकारी नही थी और शिव पांडे की पत्नी प्रतिमा को भी मृतका काजल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

दो महीने पहले शिव पांडे की पत्नी प्रतिमा व मृतका काजल को एक दूसरे के संबंध में जानकारी हो गयी थी. जानकारी होने के बाद प्रतिमा, काजल और शिव पांडे के बीच रोजाना झगड़ा होना शुरू हो गया. झगड़े के बाद जब शिव पांडे मृतका काजल से मिला तो मृतका काजल ने शिव पांडे की प्रॉपर्टी में हिस्सा लेने के लिए व स्कोर्पियो गाडी नंबर डीएल 8 सीएपी 3470 को बेचकर उसमें से भी हिस्सा लेने के लिए दबाब बनाया. इसके संबंध में शिव पांडे की पत्नी प्रतिमा को जानकारी हो गयी तो शिव पांडे व प्रतिमा ने मिलकर काजल चौहान को एक्सीडेंट के जरिये मारने की योजना बनायी.

16 जनवरी को शिव पांडे ने काजल चौहान को कॉल व मैसेज करके तुगलपुर बुलाया. शिव पांडे व उसकी पत्नी प्रतिमा अपनी स्कोर्पिया कार नं0 डीएल 8 सी.ए.पी 3470 से आये और काजल चौहान की हत्या करने के इरादे से कार को तेजी से काजल चौहान के ऊपर चढ़ा दिया जिससे काजल चौहान की मौत हो गयी थी और शिव पांडे व उसकी पत्नी प्रतिमा पांडे मौके से भाग गये थे.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *