Mahakumbh में कैसे मची थी भगदड़, सामने आएगी अब असली रिपोर्ट, घायलों से की इन अफसरों ने पूछताछ
महाकुंभ में हुए हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम शुक्रवार को प्रयागराज पहुंच गई.
- Amit Mishra
- 31 Jan, 2025
महाकुंभ में हुए हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम शुक्रवार को प्रयागराज पहुंच गई. यूपी सरकार द्वारा गठित की गई जांच टीम ने संगम नोज के घटनास्थल का जायजा लिया. इसके बाद टीम ने एसआरएन अस्पताल में भर्ती घायलों से पूछताछ की. इस आयोग की अध्यक्षता इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति हर्ष कुमार कर रहे हैं. साथ ही इस टीम में पूर्व पुलिस महानिदेशक वीके गुप्ता और सेवानिवृत्त IAS अधिकारी डीके सिंह भी शामिल हैं
भारी सुरक्षा के बीच संगम नोज पहुंचा आयोग
एक अधिकारी का कहना है कि आयोग दोपहर में संगम नोज पर पहुंचा था, जहां पर मंगलवार देर रात भगदड़ मच गई थी. आयोग के साथ मौजूद मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, डीआईजी वैभव कृष्ण, एसएसपी राजेश द्विवेदी सहित अन्य अधिकारियों ने आयोग के सदस्यों को हर पहलू की बारीकी से जानकारी दी. आयोग के सदस्यों ने भारी सुरक्षा के बीच उस क्षेत्र का दौरा किया.
जांच के लिए मिला है एक माह का वक्त
मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर आयोग के एक सदस्य ने जवाब देते हुए कहा कि “मैं फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. आज हमने घटनास्थल का दौरा करने के साथ ही, स्थिति की समीक्षा भी की।” आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति हर्ष कुमार ने कहा कि आयोग को जांच करने के लिए एक माह का समय मिला है लेकिन आयोग इसकी जांच तेजी से करेगा
सरकारी आंकड़ों में 30 लोगों की मौत
पुलिस के अनुसार हादसा इस वजह से हुआ क्योंकि भीड़ बैरिकेड तोड़कर दूसरी तरफ घाट पर बैठे लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई थी. इस घटना में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 60 लोग घायल हुए थे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







