Railway की परेशानी होगी अब बस एक क्लिक में दूर, आ गया ये धांसू ऐप

- Nownoida editor3
- 31 Jan, 2025
भारतीय रेलवे यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एक बड़ी तैयारी में है. इसको लेकर भारतीय रेलवे ने एक सुपर ऐप तैयार किया है. इस ऐप को भारतीय रेलवे मंत्रालय द्वारा डिजाइन किया गया है. इस ऐप में विशेष रूप से इंटरफेस और यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है.
सिंगल-साइन-ऑन
ऐप में यूजर्स को बार-बार साइन ऑन करना नहीं होगा. मतलब ये कि सिंगल साइन ऑन से आप इसके सभी सर्विस का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है. इतना ही नहीं ये भारतीय रेलवे के अन्य ऐप्स जैसे IRCTC RailConnect, UTS Mobile App आदि में भी काम करेगी. अगर आसान भाषा में इसे समझें तो ये एक ऑल इन वन ऐप है. हाल के वक्त में आरक्षित और अनारक्षित बुकिंग के लिए अलग-अलग ऐप्स होते हैं. इसके अलावा यात्रियों को ट्रेन की आवाजाही और डेट लाइन देखने के लिए भी अलग ऐप्स डाउनलोड करने पड़ते हैं. वहीं अब ये सभी सर्विस यात्रियों को एक ही ऐप में मिल जाएंगी.
इंटीग्रेटेड सर्विसेज
सभी सर्विसेज को इस ऐप में एक जगह पर कर दिया जाएगा. उदाहरण के लिए PNR पूछताछ करते समय संबंधित ट्रेन की जानकारी भी नजर आ जाएगी. इसकी सहायता से ऑनबोर्डिंग या साइन अप करना यात्रियों के लिए काफी आसान हो जाएगा. इसके लिए यूजर्स अपने मौजूदा RailConnect या UTS ऐप के क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर सुपर ऐप में आसानी से साइन अप कर सकते हैं.
mPIN या बायोमेट्रिक से एक्सेस
इसे साइन अप प्रक्रिया को आसान और यूजर्स के अनुकूल बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. इन सबके अलावा ये यूजर्स के लिए लॉगिन करने में भी काफी आसान हो जाएगा. यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग लॉगिन ऑप्शन भी इसमें दिए गए हैं. एक बार लॉगिन करने के बाद ऐप को बाद में mPIN या बायोमेट्रिक के जरिए भी एक्सेस किया जा सकता है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *