Mahakumbh में दिखा योगी के एक्शन का असर, उतर गई इतनी सारी मेडिकल फ़ोर्स, पढ़ें
महाकुंभ में अब तीसरे अमृत स्नान को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं.
- Amit Mishra
- 31 Jan, 2025
महाकुंभ में अब तीसरे अमृत स्नान को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में बसंत पंचमी पर पड़ने वाले तीसरे अमृत स्नान के मद्देनजर महाकुंभ नगर में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने का प्रयास हो रहा है.
मैदान में उतरी मेडिकल फोर्स
सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गुरुवार से ही मेडिकल फोर्स मैदान में उतर गई है. इसके साथ ही 360 बेड की क्षमता वाले 23 अस्पताल श्रद्धालुओं की देखभाल के लिए तैयार कर लिए गए हैं. इसके साथ ही इन व्यवस्थाओं की जांच के लिए स्पेशल मेडिकल टीम ने संपूर्ण मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. मेला क्षेत्र का दौरा कर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. साथ ही एंबुलेंस और इमरजेंसी सुविधाओं की समीक्षा कर तैनाती को सुनिश्चित किया गया है.
क्विक रिस्पांस हो रहा कारगर
सेंट्रल हॉस्पिटल और अन्य स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं क्विक रिस्पांस के लिहाज से लोगों के लिए कारगर साबित हो रही हैं. मरीजों को माइनर इंजरी से लेकर गंभीर इलाज तक सभी आवश्यक सेवाएं यहां पर मुहैया कराई जा रही हैं. महाकुंभ मेला क्षेत्र के नोडल चिकित्सा स्थापना डॉक्टर गौरव दुबे के मुताबिक इमरजेंसी कॉल्स पर मेडिकल टीमें मिनटों में मौके पर पहुंच रही हैं. विषम परिस्थितियों में भी एंबुलेंस और हेल्थ फैसिलिटीज पूरी तरह से सक्रिय हैं.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा-स्वास्थ्य सीएम योगी की प्राथमिकता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य है. श्रद्धालुओं की हिफाजत के लिए व्यापक स्वास्थ्य इंतजाम और पर्याप्त मेडिकल फोर्स पूरी तरह से हर समय तैयार खड़ी है. इनमें 100 बेड का एक अत्याधुनिक सेंट्रल हॉस्पिटल, 25 बेड के 2 सब-सेंट्रल हॉस्पिटल, 20 बेड के 8 सेक्टर हॉस्पिटल और 20 बेड के ही 2 संक्रामक रोग हॉस्पिटल भी शामिल हैं. इन सबके अलावा एक बेड के 10 फर्स्ट एड पोस्ट भी लगातार सक्रिय हैं.
भगदड़ हादसे के बाद अलर्ट मोड पर शासन-प्रशासन
महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद से शासन-प्रशासन अब अलर्ट मोड पर है. किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है. साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को और चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है. मेडिकल टीम को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा गया है और एबुलेंस तैनात कर दी गई हैं. बता दें कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 60 लोग घायल हो गए थे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







