https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

दिनदहाड़े मुठभेड़, मोबाइल टावरों से रेडियो रिसीवर चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने मारी गोली

top-news
पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक के द्वारा गाड़ी को नहीं रोका गया।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में मोबाइल टावरों से RRU चोरी करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए हैं। पकड़े गए आरोपी मोबाइल टावरों से कीमती सामान रेडियो रिसीवर यूनिट चोरी करते थे।पकड़े गए घायल बदमाशों की कार से दो तमंचे, कारतूस और दो रेडियो रिसीवर बरामद हुए हैं। बरामद रेडियो रिसीवर यूनिट की लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस ने रोका तो कार लेकर भागने लगे बदमाश

डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर एस.के.एस तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी। तभी एक काले रंग की कार सामने से आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया। लेकिन कार स्पीड बढ़ाकर तेजी से चिपियाना मार्ग की तरफ भागने लगी। पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक के द्वारा गाड़ी को नहीं रोका गया। पुलिस टीम द्वारा कार को घेरकर रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश कार से कूदकर भागने लगे। पुलिस बदमाशों का पीछा किया तो फायरिंग शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशों की पहचान अतुल और बादल निवासी गाजियाबाद के रूप में हुयी है।

टावरों से चोरी करते अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य

डीसीपी ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचा,  कारतूस बरामद हुए है।  कार की तलाशी ली गयी तो डिग्गी में 04 आरआरयू बरामद हुई, जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। पूछताछ में बदमाशों द्वारा बताया गया कि यह बरामद यूनिट विभिन्न टावरों से चोरी की  है, जिसे आज बेचने जा रहे थे। विस्तृत जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी अतुल थाना बिसरख से वांछित अपराधी है। अतुल के खिलाफ दर्जन से अधिक और बादल के विरूद्ध डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें एनसीआर में लूट/चोरी/हत्या का प्रयास के संबंध में दर्ज है। यह अन्तर्राज्यीय गिरोह है, जो मोबाइल टावरो से आरआरयू यूनिट की चोरी करते है।


https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *