https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Mahakumbh में भगदड़ के बाद एक्शन मोड में प्रशासन, किए गए ये महत्वपूर्ण बदलाव, आप भी जान लें

top-news
महाकुंभ में भगदड़ के बाद एक्शन मोड में प्रशासन, किए गए ये महत्वपूर्ण बदलाव, आप भी जान लें
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद लगातार योगी सरकार एक्शन मोड में हैं. लगातार मेले की व्यवस्था में कुछ ना कुछ बदलाव किए जा रहे हैं. एक बार फिर पांच बड़े बदलाव किए गए हैं. सभी पांटून पुल को खोलने का फैसला लिया गया है. वहीं, दूसरे जलों के वाहनों को प्रयागराज की सीमा पर ही खड़ा किया जाएगा. महाकुंभ मेला में आने जाने के लिए सात रूट निर्धारित किए गए हैं.

कुंभनगर प्रशासन ने पूरा मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है. पहले भी यह व्यवस्था लागू थी, लेकिन कड़ाई से इसका पालन नहीं किया जा रहा था. अब इस पर सख्ती बरती जाएगी. इस व्यवस्था के तहत सभी वीवीआईपी पास समेत सभी तरह के वाहन पास रद्द कर दिए गए हैं. वहीं सभी पांटून पुल भी अब खोल दिए गए हैं.

दूसरे जिले से आए वाहनों की प्रयागराज में एंट्री नहीं होगी सभी को बॉर्डर पर ही अपनी गाड़ी खड़ी करनी पड़ेगी. महाकुंभ मेले में स्नान के बाद किसी भी श्रद्धालु को बैठने या लेटने नहीं दिया जा रहा है, सभी को स्नान के बाद वहां से बाहर किया जा रहा है. इसके लिए वहां तैनात पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि लोगों के स्नान के बाद उन्हें वहां से हटा दिया जाए.

नई रणनीति के तहत 4 फरवरी तक भीड़ को मेला क्षेत्र में बढ़ने नहीं दिया जाएगा. प्रशासन ने ऐसी तैयारी कर रखी है कि उतनी ही भीड़ को कुंभ क्षेत्र में आने दें जिससे लोग आसानी से संगम समेत अन्य घाटों पर स्नान कर सकें और फिर वहां से सुरक्षित लौट सकें.

बसंत पंचमी तक वीआईपी मूवमेंट पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. इस दरम्यान सभी पास रद्द माने जाएंगे. कार और बड़े वाहनों के मेला क्षेत्र प्रवेश पर पाबंदी को सख्ती से लागू किया जाएगा. सिर्फ एंबुलेंस, छोटे माल वाहक जो जरूरी सामानों को मेले में पहुंचा रहे हैं उन्हें और मेले में ड्यूटी पर लगे वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *