महाकुंभ में 77 देशों के राजनयिकों ने लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी ने कही ये बड़ी बात
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने को करोड़ों श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं.
- Amit Mishra
- 01 Feb, 2025
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने को करोड़ों श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को 77 देशों के भारत स्थित राजनयिक महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचे.
इन देशों के राजनयिकों ने लगाई डुबकी
जानकारी के अनुसार 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रयागराज पहुंचा है. जिसमें कई देशों के राजनयिकों के साथ उनका परिवार भी शामिल है. महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले 77 देशों में रूस, मलेशिया, बोलीविया, जिम्बाब्वे, लातविया, इटली, जापान, जर्मनी, जमैका, उरुग्वे, नीदरलैंड, मंगोलिया, अमेरिका, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, पोलैंड, कैमरून, यूक्रेन, स्लोवेनिया और अर्जेंटीना के राजनयिक शामिल हैं.
सीएम योगी ने साधु-संतों की सराहना की
महाकुंभ में संतों की बैठक को संबोधित करते हुए सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मौनी अमावस्या के पावन मौके पर अमृत स्नान के दौरान यहां एक दुखद घटना घटी थी. इसके लिए मैं संतों और ऋषियों की सराहना करता हूं कि उन्होंने उस कठिन परिस्थिति में भी किस तरह संयम से काम लिया है. हम सबके सामने चुनौती थी, क्योंकि कुछ पुण्यात्माएं घटना का शिकार हो गई लेकिन संतों ने ठीक वैसे ही काम किया, जैसे परिवार के बुजुर्ग उन हालातों में करते हैं, जब उनका परिवार किसी परेशानी से जूझता है.
कुछ विरोधियों ने किया संतों की परीक्षा लेने का प्रयास
सीएम योगी ने कहा कि परिवार के बुजुर्ग तब भी धैर्य से काम लेते हैं जब उनके परिवार को किसी बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में बुजुर्ग चुनौती से निपटते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि उस समस्या का समाधान हो सके. आपने देखा होगा कि सनातन धर्म के कुछ विरोधी संतों के धैर्य की परीक्षा लेने का प्रयास कर रहे थे, ताकि ये मुद्दा वैश्विक शर्मिंदगी का विषय बने.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







