महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर एडवाइजरी जारी, आने से पहले जान लें
- Shiv Kumar
- 02 Feb, 2025
Pryagraj: भगदड़ के बाद महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान
को लेकर योगी सरकार एहतियात बरत रही है। मौनी अमावस्या पर भगदड़ जिन वजहों से हुई
थी, उन समस्याओं को दूर करने में जुटी है। सीएम योगी ने भीड़ मैनेजमेंट और
अव्यवस्था को रोकने के लिए अफसरों को निर्देश दिए हैं।सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश दिए कि पार्किंग के
क्षेत्र को बढ़ाया जाए ताकि श्रद्धालुओं को ज्यादा न चलना पड़े। महत्वपूर्ण स्थलों
पर एसपी स्तर के अधिकारी ट्रैफिक व्यवस्था के संचालन का जिम्मा संभालें। पब्लिक के
साथ अच्छा व्यवहार करें। जरूरत पड़े तो किसानों की जमीन लेकर उस पर पार्किंग बना
दें। भीड़ एक-दूसरे को क्रॉस करते न दिखे, कंट्रोल रूम से निगाह रखें. किसी भी तरह का कोई
वीआईपी प्रोटोकाल नहीं है, इसका विशेष ध्यान रखें। संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त
पुलिस बल तैनात करें। पांटून पुलों को सही तरीके से संचालित किया जाए। प्रेशर
पॉइंट्स पर अनुभवी अफसर खुद जिम्मा संभालें।
महाकुंभ में ये बदलाव लागू
महाकुंभ में किसी को भी वीआईपी एंट्री नहीं। सभी तरह
के वीवीआईपी पास निरस्त किए जा चुके हैं। मेला क्षेत्र में किसी भी तरह के वाहन की
एंट्री नहीं। प्रयागराज के भीतर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित। प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी, सूबेदारगंज, प्रयाग, रामबाग स्टेशन में एकल दिशा (एक तरफ से आना और दूसरी
तरफ से जाना) प्रवेश व्यवस्था लागू। बता दें कि प्रयागराज में अमृत स्नान को लेकर शाम से ही लाखों की
तादाद में श्रद्धालु जुटना शुरू हो जाएंगे। योगी सरकार की पूरी कोशिश है कि यह
स्नात पूरी सुरक्षा के साथ संपन्न हो।
भगदड़ में हुई थी 30 मौतेंः बता दें कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए करोड़ों की
तादाद में श्रद्धालु पहुंच गए थे. सुबह करीब एक से दो बजे के बीच भगदड़ मच गई थी. जिसमें
30 लोगों की मौत हो गई थी तो वहीं 60 लोग घायल हो गए थे। सीएम योगी की तरफ से मृतकों के
परिवार को 25-25 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







