सुबह 3 बजे ही वॉर रूम पहुंच गए सीएम योगी, लेते रहे पल-पल की अपडेट, हेलीकॉप्टर से हुई फूलों की वर्षा
- Sajid Ali
- 03 Feb, 2025
Noida: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बसंत
पंचमी पर तीसरा शाही स्नान जारी है. पिछले दिनों हुए हादसे से सबक लेते हुए
प्रशासन भी मुस्तैद है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ भी एक्शन मोड में हैं. सीएम सुबह
तीन बजे ही वॉर रूम पहुंच गए और अधिकारियों से पल-पल की अपडेट लेते रहे और उन्हें
जरूरी दिशा निर्देश भी देते रहे. साधु, संतों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रहा.
सीएम वॉर रूम से लगातार लेते रहे अपडेट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए गहन निरीक्षण
किया. डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह
और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को लगातार अपडेट लेते रहे और उन्हें जरूरी
निर्देश भी देते रहे. इस दौरान उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि स्नान के दौरान किसी
भी प्रकार की कोई चूक ना हो. वहीं उन्होंने ये भी निर्देश दिया कि स्नान के दौरान
श्रद्धालुओं, साधु और संतों को किसी
भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा दी जाए.
ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था पर फोकस
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के आला अधिकारियों को निर्देश दिया कि
स्नान स्थल पर अमृत स्नान के दौरान पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें और श्रद्धालुओं
के लिए सभी जरूरी इंतजाम भी किए जाएं. आस्था के इस महापर्व पर योगी आदित्यनाथ ने
प्रशासन की तत्परता को और बढ़ाने की अपील की. उन्होंने से ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान
देने का निर्देश दिया है. ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने पर लाखों
श्रद्धालुओं को बिना किसी समस्या के संगम तट पर स्नान करने में सुविधा होगी.
हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा
वहीं, योगी सरकार ने घाटों और
अखाड़ों पर स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश कराई.
पुष्प वर्षा की शुरुआत सुबह 6:30 बजे से ही हो गई थी. गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश देख
संगम तट पर मौजूद नागा संन्यासियों, संतों और श्रद्धालुओं ने अभिभूत होकर जय श्री राम और हर हर
महादेव के नारे लगाए. इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों की खास तौर पर व्यवस्था की गई
थी. अमृत स्नान के दौरान पुष्पवर्षा से नागा संन्यासी, साधु संत और श्रद्धालु भी काफी खुश नजर
आए. हर हर महादेव, जय श्री राम, गंगा मैया की जय जैसे जयकारों से पूरा
त्रिवेणी क्षेत्र गुंजायमान हो गया.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







