https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

50 हज़ार के इनामी की निकाली पुलिस ने हेकड़ी, इन मामलों में चल रहा था काफी समय से फरार

top-news
यूपी एसटीएफ को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ ने इनामी बदमाश सूरज पारदी को गिरफ्तार कर लिया है.
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

यूपी एसटीएफ को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ ने इनामी बदमाश सूरज पारदी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि सूरज देशभर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने  गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है. बदमाश के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने 50,000 रुपये और पंजाब पुलिस ने भी 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था.

मुखबिर से मिली सूचना पर की गई कार्रवाई 

एसटीएफ की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सूरज पारदी लोनी बार्डर क्षेत्र में मौजूद है. इस सूचना के मिलने के बाद एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से घेराबंदी की और सूरज को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एक धातू का सिक्का भी एसटीएफ को सूरज के पास से बरामद हुआ, जो कि किसी अपराध से संबंधित बताया जा रहा है.

गाजियाबाद और पंजाब समेत कई राज्यों में की वारदातें 

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इनामी बदमाश की गिरफ्तारी एसटीएफ की सूचना संकलन और तेज कार्यवाही की नतीजा है. सूरज पारदी ने अपने गैंग के साथ कई राज्यों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया हैं, जिनमें गाजियाबाद और पंजाब जैसे स्थान प्रमुख हैं. ये गिरोह मकानों और दुकानों के शटर तोड़कर चोरी करता था और विरोध करने पर लोगों को घायल भी कर देता था.

सूरज ने किया वारदातों को कबूल 

वहीं इनामी बदमाश सूरज पारदी ने गिरफ्तारी के बाद स्वीकार किया कि उसके गैंग ने देशभर में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. खासकर पंजाब, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में इस गिरोह ने कई दुकानों और घरों में चोरी की घटनाएं की हैं. इस गिरफ्तारी को एसटीएफ ने एक बड़ी सफलता माना है. पुलिस ने सूरज पारदी को गाजियाबाद के लोनी बार्डर थाने में दाखिल किया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *