https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मोस्ट वांटेड आदित्य पाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आधा दर्जन से अधिक मामलों में पुलिस को थी तलाश

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: 3 फरवरी को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए केस नंबर 748/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत वांछित अभियुक्त आदित्यपुर पुत्र रामकिशोर सिंह को अभियुक्त के निवास से गिरफ्तार किया गया है.

अभियुक्त आदित्यपाल ने अपने अन्य साथियों गैंग लीडर रजनीकांत और विनय के साथ मिलकर गैंग बनाया है. यह गैंग विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल की चोरी करता है. चोरी की मोटर साइकिल को बेचकर ये लोग धन अर्जित करते हैं. चोरी और अवैध रूप से धन अर्जित करने का अपराध ये लोग करते हैं. इस मामले में पुलिस ने आदित्यपाल को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त रजनीकांत पूर्व से जेल में निरुद्ध है व विनय की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी.

अभियुक्त का विवरण: नाम आदित्यपाल है, पिता का नाम रामकिशोर सिंह है. वह ग्राम सदेरा, थाना अलीगंज जिला एटा का रहने वाला है. आदित्यपुर की उम्र करीब 23 वर्ष है. इसके उपर अगल—लग थानों में कई मामले दर्ज हैं.

पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरणः

1. केस नंबर- 221/2024 धारा 411/414/482/420 भादवि, चलानी थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर

2. केस नंबर- 144/2024 धारा 379/411 भादवि थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर.

3. केस नंबर- 176/2024 धारा 379/411 भादवि चलानी थाना सूरजपुर गौतम बुद्ध नगर.

4. केस नंबर- 231/2024 धारा 379/411 भादवि चलानी थाना बिसरख गौतम बुद्ध नगर.

5. केस नंबर- 271/2023 धारा 379/411 भादवि चलानी थाना कासना गौतम बुद्ध नगर.

6. केस नंबर- 095/2024 धारा 379/411 भादवि चलानी थाना कासना गौतम बुद्ध नगर.

7. केस नंबर- 073/2024 धारा 379/411 भादवि चलानी थाना बीटा-2 गौतम बुद्ध नगर.

8. केस नंबर- 116/2024 धारा 379/411 भादवि चलानी थाना दादरी गौतम बुद्ध नगर.

इससे पहले 31 जनवरी को ग्रेटर नोएडा में ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इनके कब्जे से दो अवैध चाकू बरामद किया था. पकड़े गए आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद से फरार चल रहे थे, जिनकी पुलिस तालाश कर रही थी. पुलिस ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा दिनांक गुरुवार को ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले दिलीप पुत्र रमेश चन्द, हरिओम पुत्र श्रीराम गोपाल को पीर वाली गली देवला से गिरफ्तार किया गया.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *