YEIDA में होने वाला है बहुत बड़ा बदलाव, आचार्य बालकृष्ण ने खोले ये गहरे राज, पढ़ें

- Nownoida editor3
- 04 Feb, 2025
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में पतंजलि ग्रुप अपने औद्योगिक विस्तार को तेजी से गति दे रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को औद्योगिक पार्क का दौरा किया. इसके बाद आचार्य बालकृष्ण उद्योग जगत के विशेषज्ञों और वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ YEIDA कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने CEO अरुणवीर सिंह, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की आगामी योजनाओं को लेकर चर्चा की. यह प्रमुख परियोजना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश और रोज़गार के मौके देने के उद्देश्य से तैयार की जा रही है. इस पार्क में एक अत्याधुनिक डेयरी प्लांट और औद्योगिक प्रमोशन हब भी स्थापित किया जाएगा. जिससे स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकेगा.
3 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
इस मौके पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि ये औद्योगिक पार्क 1,600 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार होगा, जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को एक नया आयाम मिलेगा. यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘इन्वेस्ट यूपी’ मिशन के पूरी तरह अनुरूप है. पूरी तरह से कार्यशील हो जाने पर पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क से 3 हजार से अधिक रोज़गार के अवसर सृजित होने की उम्मीद जताई जा रही है. जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ा फायदा होगा.
फूड एंड हर्बल पार्क को और मजबूती मिलेगी
पतंजलि ग्रुप की ओर से पहले ही एक औद्योगिक पार्क तैयार किया जा रहा है, जहां छोटे और मध्यम आकार के उद्योगों को सब-लीज के माध्यम से औद्योगिक स्पेस मुहैया कराया गया है. इस पहल को आगामी फूड एंड हर्बल पार्क और मजबूती देगा. जिससे कि एफएमसीजी, आयुर्वेद, डेयरी और हर्बल उद्योगों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और स्थानीय स्तर पर औद्योगिक आत्मनिर्भरता को भी प्रोत्साहन मिलेगा.
व्यापारियों और उद्योगों को मिलेगा अधिक लाभ
CEO अरुण वीर सिंह ने YEIDA क्षेत्र में हो रहे औद्योगिक विकास को लेकर अपनी रणनीति और प्रतिबद्धता जाहिर की. उन्होंने कहा कि औद्योगिक परियोजनाओं को समर्थन देना, बुनियादी ढांचे को मज़बूत करना और क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देना YEIDA की प्राथमिकता रही है. क्षेत्र के विकास को संतुलित और समावेशी रूप से आगे बढ़ाने के लिए सभी परियोजनाओं की कड़ी निगरानी की जा रही है. जिससे स्थानीय व्यापारियों और उद्योगों को अधिक से अधिक फायदा मिल सके.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *