https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

प्रयागराज महाकुंभ; भगवा रंग का कुर्ता पहनकर प्रधानमंत्री ने संगम में लगाई पुण्य की डुबकी

top-news
पीएम मोदी हाथ जोड़कर मां गंगा में एक परिक्रमा भी लगाई और हाथ में जल लेकर सूर्य देव को अर्घ्य भी दिया है। वैदिक मंत्रोचार के बीच नरेंद्र मोदी ने संगम में डुबकी लगाई है।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Pryagraj: प्रयागराज में विश्व का सबसे बड़ा आयोजन महाकुंभ 144 बाद लगा है। जिसमें देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को संगम नगरी पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान सीएम योगी मौजूद रहे।

हेलीकॉप्टर से पहुंचे संगम

प्रधानमंत्री ने संगम में स्नान करते समय भगवा रंग का कुर्ता पहना था। प्रधानमंत्री के निर्देश पर संगम स्नान के लिए ऐसा रूट तय किया गया है, जिससे संगम स्नान करने आए हुए लाखों श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. यही कारण है की विशेष विमान से बमरौली एयरपोर्ट उतरने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सड़क मार्ग से न ला करके हेलीकॉप्टर से दिल्ली पब्लिक स्कूल के मैदान में उतर गया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल अरेल घाट से बिल्कुल सटा हुआ है। यहां से संगम आने के लिए बहुत छोटे रास्ते का प्रयोग किया गया है। इसके बाद क्रूज से प्रधानमंत्री को संगम के बीच ले जाया गया। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री के आने से प्रयागराज शहर में किसी भी तरह का डायवर्जन लागू नहीं किया गया। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम भी बहुत ही संक्षिप्त रखा गया है।


वैदिक मंत्रोंचार के बीच लगाई डुबकी

क्रूज से सगम में पहुंचकर नरेंद्र मोदी ने रुद्राक्ष की माला पहन रखी थी। इस रुद्राक्ष की माला से उन्होंने एक माला जाप भी किया है। पीएम मोदी हाथ जोड़कर मां गंगा में एक परिक्रमा भी लगाई और हाथ में जल लेकर सूर्य देव को अर्घ्य भी दिया है। वैदिक मंत्रोचार के बीच नरेंद्र मोदी ने संगम में डुबकी लगाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम स्नान के बाद मां गंगा की पूजा अर्चना की। इसके साथ ही मां गंगा को चुनरी चढ़ाने के बाद दूध से अभिषेक किया। पीएम ने मां गंगा की आरती की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, नगर विकास मंत्री एके शर्मा भी मौजूद। 




https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *