मिल्कीपुर उपचुनाव वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 65.25 फीसदी मतदान

- Nownoida editor1
- 05 Feb, 2025
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे थे. सुबह 9 बजे तक 13.34 फीसदी वोटिंग हुई. 11 बजे तक 29.65 फीसदी मतदान हुआ है। दोपहर एक बजे तक 44.4 प्रतिशत वोटिंग हुआ. दोपहर तीन बजे तक 57.13 प्रतिशत वोटिंग हुई है. शाम पांच बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 65.25 प्रतिशत दर्ज किया गया.
बता दें कि मिल्कीपुर 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें सपा से अजीत प्रसाद, भाजपा से चंद्रभानु पासवान, आजाद समाज पार्टी से संतोष कुमार, भारत उत्कर्ष पार्टी से पियारे, राष्ट्रीय जानवादी पार्टी से सुनीता, निर्दलीय वेद प्रकाश, अरविन्द कुमार, कंचनलता, भोलानाथ, बाबू राम, जीतेन्द्र कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में 210 मतदेय स्थलों की वेब कास्टिंग होगी। 25 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की जाएगी। 71 मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात है। 9 टीम उड़नदस्ता और 9 टीम स्टेटिक निगरानी के लिए तैनात है। साथ ही 2 सुपर जोनल और 4 जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात के गए हैं। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के 3,70,822 मतदाताओं के लिए 255 मतदान केंद्रों पर 414 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
अवेधश प्रसाद के सांसद बनने से
हो रहा उपचुनाव
बता देंकि मिल्कीपुर से समाजवादी
पार्टी से अवधेश प्रसाद 2022 विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए थे, जो लोकसभा
चुनाव 2024 में सांसद निर्वाचित हो गए हैं। इसके बाद से यह
सीट खाली हो गई थी।
दलित वोटर की निर्णायक भूमिका
चुनाव आयोग के मुताबिक मिल्कीपुर
विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 340820 हैं. जिसमें पुरुष 182430 और महिला मतदाता 158381 है। विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मण समाज के 60 हजार, यादव 55 हजार, पासी 55 हजार, मुस्लिम 30 हजार, ठाकुर 25 हजार, दलित 25 हजार, कोरी 20 हजार, चौरसिया 18 हजार, वैश्य 12 हजार, पाल 7 हजार, मौर्या 5 हजार और अन्य 28 हजार वोटर हैं। यहां दलित वोटर
हमेशा निर्णायक भूमिका में रहे हैं।
सांसद ने भाजपा लगाया गंभीर आरोप
मिल्कीपुर चुनाव को लेकर
अयोध्या की सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने चुनाव प्रवेक्षक से मतदान केंद्र से सपा के एजेंट को भगाए जाने की शिकायत की है। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी इस स्थिति में पहुंच गई है कि अपनी जमानत
नहीं बचा पाएगी। ये चुनाव मिल्कीपुर का महान जनता बनाम योगी बाबा की सरकार का हो
गया है। योगी बाबा की सरकार को जनता का भरोसा नहीं था। पार्टी की नाक कट गई है। मिल्कीपुर का
चुनाव येन केन प्रकरण के चुनाव जीतना चाहते हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *