मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, स्टिंग ऑपरेशन में आया सच सामने

- Nownoida editor2
- 05 Feb, 2025
Noida: यूपी के अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे
उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने बड़ा आरोप लगाया है. यूपी के पूर्व सीएम ने एक
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ऑडियो शेयर किया है. इस 51 सेकेंड के
ऑडियो में क्लिप में टार्गेट की बात हो रही है. अखिलेश यादव का दावा है कि ऑडियो
क्लिप में पीठासीन अधिकारी की आवाज है.
अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि “ये है पीठासीन अधिकारियों की सच्चाई का स्टिंग ऑपरेशन जो सत्ताधारी के लिए फ़र्ज़ी मतदान का टार्गेट पूरा कर रहे हैं। इनके बूथों पर तुरंत चुनाव रद्द किया जाए और इन्हें प्रथमदृष्ट्या आडियो सबूतों के आधार पर निलंबित किया जाए और फिर उचित न्यायिक कार्रवाई के बाद बर्खास्त भी। अधिकारियों की चुनावी धांधली और हेराफेरी के ऐसे और भी वीडियो-आडियो आ रहे हैं। जब इनकी नौकरी जाएगी और समाज में बदनामी होगी शायद तब इनका ईमान और ज़मीर जागेगा। सरकार इनका इस्तेमाल करके अपना हाथ झाड़ लेगी, तब ये जेलों में होंगे और अपने समाज, परिवार और बच्चों की नज़र में अपमान की ज़िंदगी जीएंगे। हम उन सब ईमानदार और सच्चे अधिकारियों की प्रशंसा करते हैं, जिन्होंने भाजपा पार्टी ऑफ़िस से दिये गये ‘फ़र्ज़ी मतदान के टार्गेट’ को मानने से इंकार कर दिया है. सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग लोकतंत्र के ऐसे दुश्मनों का तत्काल संज्ञान ले.”
बता दें कि मिल्कीपुर से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद 2022 विधानसभा चुनाव में विदायक बने थे. जो लोकसभा चुनाव 2024 में सांसद चुने गए. उसके बाद से यह सीट खाली है, इसलिए यहां पर उपचुनाव हो रहे हैं. मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत में कुल 340820 मतदाता हैं. जिसनें पुरूष 182430 और महिला 158381 है. इस सीट पर ब्राम्हन समाज के 60 हजार, यादव समजा के 55 हजार, मुस्लिम समजा के 30 हजार, ठाकुर समजा के 25 हजार, कोरी 20 हजार, चौरसिया 18 हजार, वैश्य 12 हजार, पाल 7 हजार, मौर्य समाज से 5 हजार वोटर हैं.Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *