अमेरिका से अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करने पर विदेश मंत्री का बयान, नियमों के तहत भारतीयों को भेजा

- Nownoida editor2
- 06 Feb, 2025
Noida: गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने
अमेरिका से अवैध प्रवासियों के डिपोर्टेशन को लेकर राज्यसभा में सरकार का पक्ष रखा
है. पिपक्षी सांसदों की ओर से उठाए जा रहे सवाल पर विदेश मंत्री ने जवाब दिया.
उन्होंने कहा कि 104 भारतीयों को वापस भेजने की जानकारी हमें थी. उन्होंने कहा कि
अथॉरिटीज को हमने निर्देश दिए हैं कि वे हर एक रिटर्नी से बैठकर बात करें कि वे
कैसे अमेरिका गए.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि डिपोर्टेशन की प्रक्रिया देखें
तो मिलिट्री एयरक्राफ्ट हो या चार्टर्ड प्लेन हो, प्रक्रिया वही होती है. वहीं उन्होंने आरजेडी सांसद मनोज झा
के सवाल पर कहा कि एडवांस नोटिस दिया गया था. प्रॉपर्टी का सवाल है तो उनके पास
नहीं थी. उनके पास कुछ भी होगा तो हम उसे देखेंगे.
विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका से 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है.
अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया कई सालों से चल रही है, यह कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि
सभी देशों की जिम्मेदारी है कि अगर उनके नागरिक विदेश में अवैध तरीके से रह रहे
हैं, तो उन्हें वापस लिया जाए.
उन्होंने कहा कि अमेरिकी एजेंसी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट ने भारत को
बताया कि महिलाओं और बच्चों को डिपोर्टेशन के दौरान बांधकर नहीं रखा जाता है.
उन्होंने कहा कि 2012 लागू स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत ही डिपोर्ट किए जा
रहे लोगों को फ्लाइट में बांधकर ले जाया जाता है. डिपोर्टेशन के दौरान जब यात्री
टॉयलेट जाते हैं तो उन्हें खोल दिया जाता है.
विदेश मंत्री ने कहा कि जो भारतीय वापस लौटे हैं, उन्होंने अपने डिपोर्टेशन के दौरान हुई
कठिनाइयों के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में भारत सरकार अमेरिकी
सरकार से लगातार बात कर रही है, ताकि डिपोर्ट किए जा रहे
भारतीयों के साथ कोई गलत व्यवहार न हो.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *