चुनाव आयोग पर समाजवादी पार्टी का तीखा हमला, फोटो शेयर कर कहा- कफन ओढ़ ले चुनाव आयोग

- Nownoida editor2
- 06 Feb, 2025
Noida: समाजवादी पार्टी के सांसदों ने चुनाव
आयोग को लेकर कड़ा संदेश दिया है. पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल एक्स एक तस्वीर
शेयर की गई है. जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व
सीएम अखिलेश यादव समेत सभी सांसद हैं. सांसदों ने हाथ में एक सफेद कपड़े को पकड़
रखा है. जिस पर लिखा है चुनाव आयोग. वहीं पोस्ट में लिखा गया है लोकतांत्रिक
प्रक्रिया को रौंद कर चुनाव से खिलवाड़ करने वाली भाजपा सरकार को संरक्षण देने
वाला चुनाव आयोग मर चुका है. कफन ओढ़ ले चुनाव आयोग.
मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के मतदान के बाद से ही अखिलेश
यादव बीजेपी, स्थानीय प्रशासन और
निर्वाचन आयोग पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में चुनाव निष्पक्ष नहीं
हुआ है, ये वोट का अधिकार छीनना चाहते हैं. उसके बाद पार्टी
की ओर से यह तस्वीर शेयर की गई है. जिसमें अखिलेश यादव अपने सांसदों के साथ दिख
रहे हैं और हाथ में एक कफन लिए हुए हैं, जिसपर चुनाव आयोग
लिखा है. इससे पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव
पर कहा था कि चुनाव आयोग के ऊपर सफेद कपड़ा डाल देना चाहिए,
मर गया है चुनाव आयोग.
अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस प्रशासन का रवैया अलोकतांत्रिक रहा है. दर्जनों बूथों
पर सपा के बूथ एजेंटों को डराया धमकाया गया है. बीजेपी ने मिल्कीपुर में बेईमानी
के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाया है. उनके गुंडों ने मिल्कीपुर उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए अराजकता
की. पुलिस प्रशासन का उन्हें खुला संरक्षण मिला है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने
बीजेपी के गुंडों को खुली छूट देकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
बता दें कि 5 फरवरी को मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए वोटिंग हुई, इस दौरान 65 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई.
वहीं 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *