किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने किया जयंत चौधरी का स्वागत, किसानों को मदद का राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया वादा
ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचे। जहां पर किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने उनका सिरसा कट पर स्वागत किया।
- Amit Mishra
- 06 Feb, 2025
ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचे। जहां पर किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने उनका सिरसा कट पर स्वागत किया। इसके साथ ही किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
आपको बता दें कि गुरुवार को जयंत चौधरी के ग्रेटर नोएडा आगमन पर पेरीफेरल एक्सप्रेसवे वे सिरसा कट पर किसान सभा के कार्यकर्ताओं निशांत रावल, सतीश यादव, अजय पाल भाटी, भोजराज रावल, पप्पू ठेकेदार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लोक दल के कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें किसान आंदोलन के दौरान उनकी भूमिका के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है।
जयंत चौधरी ने किसानों की मदद का किया वादा
गौरतलब है कि पीछे किसान सभा के नेतृत्व में हुए आंदोलन के दौरान जेल गए किसानों की मदद में जयंत चौधरी ने आगे बढ़कर सरकार के स्तर पर बातचीत की थी और आगे भी जयंत चौधरी ने किसान सभा एवं किसानों की मदद का पूरा वादा किया है। इसके साथ ही किसानों को आश्वस्त किया है कि किसानों के मसलों को मुख्यमंत्री के स्तर पर उठाने का कार्य करेंगे और पक्के तौर पर हल करने का कार्य करवाएंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







