महाकुंभ के लिए रवाना हुआ 56 यात्रियों का जत्था, सबसे पहले रामलला का यात्री लेंगे आशीर्वाद, इन तिथियों को भी रवाना होंगे जत्थे
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ऐस एस्पायर सोसाइटी से महाकुंभ के लिए 56 यात्रियों का जत्था रवाना हो गया है।
- Amit Mishra
- 06 Feb, 2025
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ऐस एस्पायर सोसाइटी से महाकुंभ के लिए 56 यात्रियों का जत्था रवाना हो गया है। ये जत्था बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ यात्रा के लिए बस के द्वारा सकुशल रवाना किया गया। इस दौरान जनपद के गणमान्य लोग मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे। प्रयागराज महाकुंभ यात्रा के जत्थे को विधिवत रूप आयोजन समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश श्याम प्रेमी द्वारा पूजा अर्चना कर रवाना किया गया।
सर्वप्रथम अयोध्या पहुंचेगी महाकुंभ यात्रा
आयोजन समिति के वरिष्ठ अधिकारी राजेश श्याम प्रेमी ने बताया है कि महाकुंभ यात्रा सर्वप्रथम अयोध्या पहुंचेगी। जहां सभी यात्री भगवान श्री राम के दर्शन करने के बाद बस के माध्यम से प्रयागराज पहुंचेंगे और महाकुंभ में शामिल होंगे। इस महाकुंभ यात्रा का उद्देश्य देश के प्रत्येक सनातनी को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करना है।
11 और 23 फरवरी को भी रवाना होगा जत्था
राजेश श्याम प्रेमी का कहना है कि महाकुंभ यात्रा का समापन आगामी 9 फरवरी 2025 को तकरीबन प्रातः 9:00 बजे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित ऐस एस्पायर सोसाइटी पर ही किया जाएगा। वहीं आगामी 11 फरवरी एवं 23 फरवरी को भी महाकुंभ के लिए द्वितीय व तृतीय जत्थे को रवाना किया जाएगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







