https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा को सफाई में नंबर वन बनाने में जुटे प्राधिकरण के अधिकारी, सेक्टरों और सोसाइटियों में पहुंचकर किया ये काम

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा को सफाई में नंबर वन बनाने के लिए प्राधिकरण के स्वास्थ विभाग ने कमर कस ली है। इसके लिए प्राधिकरण के अधिकारी सेक्टर और सोसाइटी में अभियान चला रहे हैं और लोगों को जागरुक किया जा रहा है। बृहस्पिवार को सेक्टर 72 और सेक्टर 73 में  सफाई अभियान किया गया। 

प्राधिकरण की टीम ने लोगों संग की साफ-सफाई

सेक्टर 73 महादेव अपार्टमेंट में प्राधिकरण की टीम ने निवासियों के साथ मिलकर सफाई कराई गई। सड़कों के पास पड़े हुए कूड़े को इकट्ठा किया गया। अभियान में प्राधिकरण के सफाई कर्मचारियों के अलावा निवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह 9 बजे से ही लोगों ने प्राधिकरण की टीम का स्वागत करते हुए सफाई कार्य में सहयोग किया। 

लापरवाही होने पर दिया कार्रवाई का आश्वासन

कार्यक्रम स्थल पर  स्वच्छता की शपथ ली और  स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्ज की। इस दौरान लोगों ने कूड़े की गाड़ी न आने की शिकायत की तो अधिकारियों ने फोन करके तुरंत ही गाड़ी भेजने और भविष्य में ऐसी गलती न करने की चेतावनी दी। यदि कोई भी लापहवाही की गई तो आगे कार्यवाई का आश्वासन दिया गया।

कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिकारी 

इस कार्यक्रम के दौरान एओए अध्यक्ष सतवीर यादव,हिंमाशू चौधरी, कृष्णा साह, रंजीत झा, डीएसएस नेगी,सुंदर, धनंजय, अवधेश राणा आदि  का  सहयोग रहा। इस दौरान स्वास्थ विभाग के जीएम  एसपी सिंह,  जन स्वास्थ्य विभाग में सर्किट 2 के प्रभारी आरके शर्मा सिविल विभाग से यशपाल सिंह ,कुलदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।   

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *