https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा के एक और स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी

top-news
शिव नादर स्कूल के प्रबंधन को ईमेल के माध्यम से स्कूल में बम होने की जानकारी दी गयी।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida:  नोएडा में एक स्कूल में फिर बम होने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं, स्कूल की छुट्टी कर दी गई है।

 

बता दें कि शिव नादर स्कूल के प्रबंधन को ईमेल के माध्यम से स्कूल में बम होने की जानकारी दी गयी। मेल से जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिस टीम स्कूल में सर्च ऑपरेशन चला रही है। वहीं, स्कूल प्रबंधन के द्वारा सभी छात्रों को उनके घर वापस भेजे जाने के लिए कह दिया गया है। बता दें कि इससे पहले 5 फ़रवरी को भी नोएडा के चार स्कूलों मे बम होने की जानकारी दी गयी थी।

ईमेल के जरिए मिली धमकी

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-168 स्थित शिव नादर स्कूल को आज सुबह स्कूल खोले जाने के बाद मैनेजमेंट को एक मैसेज मिला। यह मैसेज ई-मेल के जरिए आई थी। जिसमें बम होने की सूचना दी गयी है। स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मैनेजमेंट ने सभी बच्चों को उनके घर वापस भेज दिया है। कमिश्नरेट पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे और क्लासेज को सेंसटाइज किया जा रहा है।

प्रिसिंपल ने एक दिन की छुट्टी घोषित की

स्कूल की प्रिंसिपल अंजू सोनी द्वारा जारी किए गए एक आधिकारिक पत्र में बताया गया कि छात्रों की सुरक्षा को लेकर एक संभावित खतरे की सूचना मिली है। इसे ध्यान में रखते हुए, पूरे परिसर की सुरक्षा जांच की जाएगी और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है। प्रिंसिपल ने माता-पिता से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को घर पर ही रखें। जो छात्र पहले ही स्कूल बस में बैठ चुके थे, उन्हें तुरंत घर वापस भेज दिया जाएगा। यह कदम बच्चों और स्कूल समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *