https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

विश्व गुरु जपने वालों की अमेरिका ने खोल दी पोल, मिल्कीपुर में 114 साल बाद हुआ ऐसा चुनाव: अखिलेश यादव

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: शुक्रवार को निजी कार्यक्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ग्रेटर नोएडा पहुंचे. दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने अमेरिका से अवैध प्रवासियों की वापसी के तरीके, दिल्ली चुनाव पर एग्जिट पोल, मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव सभी पर खुलकर अपनी बात मीडिया के सामने रखी.

अखिलेश यादव ने अमेरिका से डिपोर्ट हुए लोगों के साथ हुए व्यवहार पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि विश्व गुरु बनने का दावा करने वाले आज मौन घुम रहे हैं. जिस तरह से लोग लौट कर आए हैं. ये कह देना कि पहले भी लोग ऐसे लौटकर आए थे. लेकिन  हमारी अर्थव्यवस्था इस जगह नहीं थी. इतना हम अर्थव्यवस्था का डंका नहीं पिटते थे. कैसे लोग अपने देश आए हैं, जिन्हें शौचालय तक नहीं जाने दिया. ये व्यवहार किसी व्यक्ति के साथ हो सकता है, ये इन ह्यूमन व्यवहार है. सरकार की नाकामियों के कारण लोग यहां से वहां जैसे तैसे जा रहे हैं.

दिल्ली चुनाव पर आए एग्जिट पोल पर कहा कि एक्जिट पोल के जो अनुमान होते हैं वो ठीक नहीं निकलते हैं. जो एग्जिट पोल अपने सर्वे के माध्यम से जानकारी देता है वह कई मायनों में सही नहीं निकलता है. रिजल्ट आने पर मतदान की पूरी सच्चाई मिल जाएगी.

वहीं मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पर उन्होंने मीडिया से कहा कि मैं चाहता था कि आप सब वहां पर आएं और देखें कि वोट कैसे डाला जाता है, वोट कैसे पड़ता है. बीजेपी किस तरह से लोकतंत्र को मजबूत कर रही है. ऐसे चुनाव सदियों बाद आता है आप सबने अपॉरच्युनिटी मिस कर दी है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि महाकुंभ की कोई परिभाषा नहीं है, लेकिन जमाना आजकल मार्केटिंग का है और जितना आप कम्यूनिकेट कर ले जाओ. 144 साल का किसी ने प्रमाण नहीं मांगा. ये चुनाव भी 144 साल वाला जैसा चुनाव था.

उन्होंने कहा कि बीजेपी से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं. आपके लिए क्या योजना आएगा. भारतीय जनता पार्टी हमेशा यही प्लानिंग करती है कि आपसे क्या छीन लें. कोविड के टाइम में आपका वेतन कम हुआ था आज तक बढ़ पाया वेतन आपका. उन्होंने कहा कि 2027 में पीडीए चलेगा. लोग देख रहे हैं कि उनके वोट कैसे छीने जा रहे हैं. उन्हें एसओ की पोस्टिंग नहीं मिलेगी, सीओ नहीं बनाया जाएगा. कौन सिपाही पोस्ट होगा, क्या पीडीए परिवार के लोग नहीं देख रहे हैं. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *