ग्रेटर नोएडा में कॉस्मेटिक आइटम बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
- Sajid Ali
- 07 Feb, 2025
Greater Noida: ग्रेटर
नोएडा के इकोटेक थर्ड में भयंकर आग लगी है. कॉस्मेटिक आइटम बनाने वाली फैक्ट्री
में यह भीषण आग लगी है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियों को लगाया गया
है. आग पर क़ाबू करने की कोशिश जारी है. आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है.
आस पास की कंपनियों को कराया गया खाली
शुक्रवार दोपहर को कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी में
अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से आसपास में हड़कंप मच गया.
आस पास की कंपनियों को आनन-फानन में खाली कराई गई. आधा दर्जन से अधिक दमकल की
गाड़ी मौके पर आग बुझाने की कोशिश में लगी है.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
लाखों रुपए का सामान आग में जलकर राख हो गया है. शार्ट
सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. वैसे आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
हैं. ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र की घटना है.
महाकुंभ में चौथी बार लगी आग
बता दें कि आज ही सुबह में प्रयागराज में 144 साल बाद लगे महाकुंभ में
हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. चौथी बार महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीषण आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक सेक्टर 5 स्थित इस्कॉन के शिविर में आग लग
गई. आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल की कई
गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने के काम में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग को दमकल की गाड़ियों ने
आग बुझा दिया है. आग से शिविर का टेंट पूरी
तरह जलकर खाक हो गया है. आग कैसे लगी अभी इसकी
जानकारी नहीं हो सकी है. आग में किसी प्रकार की
जनहानि की अभी तक सूचना नहीं है.
पहली बार आग 19 जनवरी की शाम को लगी थी. शास्त्री ब्रिज के नीचे सेक्टर नंबर 19 में गीता प्रेस के कैंप
में भीषण आग लगी थी. जिसमें गीता प्रेस के 170 कॉटेज जल कर राख हो गए थे. कड़ी मशक्कत के बाद करीब 45 दमकल की गाड़ियों ने आग को
चारों तरफ से घेर कर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया था.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







