https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सोसाइटी की 19 मंजिल से गिरकर मेड की मौत, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में काम करने वाली मेड की 19वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। महिला सेंचुरियन पार्क 02 वैली सोसाइटी में काम करती थी। इस दर्दनाक हादसे से सोसाइटी में हड़कंप मच गया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर एकत्रित हुई भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझी हुई है।

पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी महिला

पुलिस के मुताबिक, सेंट्रल नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित सेंचुरियन पार्क 02 वैली सोसाइटी के टावर 16 की 19वीं मंजिल की छत से एक महिला शनिवार की सुबह अचनाक जमीन पर गिर गई। महिला के गिरते ही सोसाइटी में हड़कंप मच गया। सोसाइटी में मेड का काम करने वाली सुहागी राजवंशी पत्नी गोविंद राजवंशी (27) को आनन-फानन में निजी अस्पताल पहुंचा गया। पुलिस ने बताया कि अस्पताल में महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। राजवंशी मूल रूप से हरीनारायणपुर थाना बेतिया जिला नादिया पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी। मृतका इसी सोसाइटी में मेड का काम करती थी।  अपने परिवार के साथ छोटी मिलक में रह रही थी। पुलिस द्वारा मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। अन्य अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 

बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या के मामले लगातार आ रहे सामने

बता दें कि 3 फरवरी को भी थाना बिसरख क्षेत्र की एसीई सिटी सोसाइटी स्थित 21वें फ्लोर की बालकनी से कूदकर महिला एकता (44) ने खुदकुशी कर ली थी। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मृतका के परिजनों का कहना था कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी, जिसका इलाज चल रहा था। वहीं, 24 जनवरी को नोएडा के थाना 113 क्षेत्र में स्थित सेक्टर 73 में एक 32 वर्षीय महिला ने बिल्डिंग की छठी मंजिल से से कूद कर आत्महत्या कर ली।


https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *