https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

78 लाख की ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार, व्हाट्सएप ग्रुप पर टास्क पूरे कर पैसे बनाने के नाम पर करता था ठगी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने उसे सेक्टर 52 से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेजा दिया गया है. पकड़े गए आरोपी भोले भाले लोगों को व्हाट्सएप पर जोड़कर लाखों रुपए की ठगी करता था. नोएडा के सेक्टर 36 साइबर थाना पुलिस ने यह खुलासा किया है.  

एक महिला से आरोपी ने व्हाट्सएप पर जोड़कर इन्वेस्टमेंट करने के नाम 78 लाख रुपए ठगे थे. पुलिस ने अब तक 10 लाख रुपए अलग-अलग खातों में फ्रीज कराया है. वहीं, 30 लाख रुपए की धनराशि वापस भी कराई जा चुकी है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

7 फरवरी को नोएडा साइबर क्राइम थाना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए व्हाट्सएप ग्रुप पर टास्क पूरा कर इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने का झांसा देकर 78,00,000 रुपए की ठगी करने वाले साइबर अपराधी अचल वर्मा को नोएडा सेक्टर 52 के होशियारपुर गांव से गिरफ्तार किया है.  

इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच भी की जा रही है. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. नोएडा के साइबर क्राइम डीसीपी प्रीति यादव ने इस गिरफ्तारी की जानकारी दी. प्रीति यादव ने कहा कि कुछ समय पूर्व नोएडा निवासी के साथ साइबर क्रिमिनल द्वारा साइबर फ्रॉड किया गया. इसमें उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़ते हुए अलग-अलग टास्क पर अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देते हुए उनके साथ साइबर ठगी की गई.

उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम थाने में इसकी शिकायत आते ही इसमें केस दर्ज करते हुए कानून कार्रवाई की गई. जिसमें साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है. इस अभियुक्त के खिलाफ अन्य राज्यों में 54 केस दर्ज हैं. इस प्रकरण में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के द्वारा 30 लाख रुपए फ्रीज करवाकर पीड़ित को वापस कराए जा चुके हैं. शेष धनराशि की वापसी प्रक्रिया भी चल रही है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *