https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद सचिवालय में फाइलों की कड़ी निगरानी, ज्वाइंट सेक्रेटरी के आदेश पर किए गए सील

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: दिल्ली चुनाव परिणाम आने के साथ ही दिल्ली सचिवालय को सील कर दिया गया है. दिल्ली के ज्वाइंट सेक्रेटरी की ओर से इस बाबत पत्र जारी किया गया है. आदेश में लिखा गया है कि संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया जा रहा है कि ऑफिस के फाइल और कंप्यूटर के हार्डवेयर इत्यादि को दिल्ली सचिवालय से बाहर ले जाया जा सकता है. इसलिए संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिया जाता है कि सभी फाइलों को सुरक्षित किया जाए.

ज्वाइंट सेक्रेटरी का यह आदेश के मुताबिक दिल्ली सरकार के कोई भी मंत्री या फिर संबंधित अधिकारी कोई भी फाइल लेकर बाहर नहीं जा सकते हैं. इस आदेश की कॉपी दिल्ली के मुख्यमंत्री सचिवालय, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव, ट्रांसपोर्ट विभाग के सचिव, फूड एंड सप्लाई विभाग के सचिव, मुख्यमंत्री के ओएसडी, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पीएस को भेजी गई है.

बता दें कि बीजेपी ने लंबे समय यानी की 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. दिल्ली की 70 सीटों में बीजेपी ने 48 सीटों जीत दर्ज की है. वहीं आम आदमी पार्टी के खाते 22 सीटें गई है. वहीं, लगातार तीसरी बार कांग्रेस की झोली खाली रही, कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं गई हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बड़े उलटफेर हुए हैं. एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी सत्ता से बाहर हो गई है, वहीं उसके टॉप लीडर भी हार गए हैं. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 3186 वोटों से हराया है. वहीं, केजरीवाल के बाद पार्टी में दूसरी जगह का ओहदा रखने वाले मनीष सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया 600 वोट से हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के टीएस मारवा ने हराया है.

और कई दिग्गज हारे

ना सिर्फ केजरीवाल और मनीष सिसोदिया हारे हैं बल्कि और आम आदमी पार्टी के और कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है. ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज भी हार गए हैं. केजरीवाल के सात लंबे समय तक जेल में रहने वाले सत्येंद्र जैन भी शकूरबस्ती सीट से हार गए. इधर मालवीय नगर से सोमनाथ भारती को भी हार का सामना करना पड़ा. राजेंद्र नगर सीट से दुर्गेश पाठक भी हार गए हैं. इन सब बड़े नेताओं की हार के बीच मुख्यमंत्री आतिशी ने कुछ लाज बचाई और कड़े मुकाबले में उन्होंने जीत दर्ज की है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *