सुपरटेक आरपी के खिलाफ रेजिडेंट का फूटा गुस्सा, इन मांगों को लेकर जमकर काटा हंगामा
नोएडा के सेक्टर 96 में सुपरटेक के कॉरपोरेट ऑफिस में शनिवार को भारी संख्या में रेजिडेंट पहुंचे.
- Amit Mishra
- 08 Feb, 2025
नोएडा के सेक्टर 96 में सुपरटेक के कॉरपोरेट ऑफिस में शनिवार को भारी संख्या में रेजिडेंट पहुंचे. इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द घरों की रजिस्ट्री को शुरू कराने की मांग रखी.
सुपरटेक आरपी हितेश गोयल के खिलाफ लोगों में गुस्सा
बताया जा रहा है कि सुपरटेक में एनसीएलटी कोर्ट द्वारा नियुक्त रेजोल्यूशन प्रोफेशनल हितेश गोयल की कार्यशैली से रेजिडेंट में भारी नाराजगी है और सभी निवासियों का यही मानना है कि पिछले तीन वर्षों में इन्होंने अपनी सैलरी लेने के अलावा किसी भी प्रोजेक्ट में रत्ती पर भी कार्य नहीं किया. यही नहीं निवासियों का ये भी मानना है कि हितेश गोयल की नियुक्ति के बाद उनके द्वारा पिछले 3 वर्षों में बहुत बड़े स्तर पर धांधली की गई एवं किसी भी प्रोजेक्ट में कोई रजिस्ट्री नहीं हुई. इन्हीं सब मुद्दे को लेकर लोगों ने सुपरटेक के कॉरपोरेट ऑफिस में हंगामा काटा
सुपरटेक आरपी लोगों की आंखों में झोंक रहा धूल
सुपरटेक इको विलेज 2 निवासी संजीव सक्सेना का कहना है कि सुपरटेक आरपी हितेश गोयल पिछले तीन वर्षों से सिर्फ निवासियों की आंख में धूल झोंक रहे हैं और लगातार टालमटोल कर रहे पर रजिस्ट्री के ऊपर उसका कोई ध्यान नहीं है और न उनके पास इसको पूरा करने के लिए कोई एक्शन प्लान है.आखिर इस तरह से कितने साल और हम लोग इंतजार करेंगे. इसीलिए अब हमारा सब्र का बांध टूट गया है और आज भारी संख्या में लोग विरोध करने पहुंचे हैं.
रजिस्ट्री शुरू ना होने तक चलता रहे धरना प्रदर्शन
आंदोलन में शामिल सुपरटेक इको विलेज-1 निवासी रंजना भारद्वाज का कहना है कि हमें इनपर अब रत्ती भर भी भरोसा नहीं रह गया एवं इनकी विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह है! इसलिए हम लोग रोज इनके दफ्तर में आकर इसी तरह से उनके काम को बाधित करेंगे एवं जब तक हमारी रजिस्ट्री शुरू नहीं होती है, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
प्रदर्शन में मौजूद रहे रेजिडेंट
आज के प्रदर्शन में अतुल रंजन, सत्य प्रकाश, शशि भूषण, सोनू राणा, चंदन राज पंकज कुमार, डीके सिन्हा, पुनीत चौहान, आशीष श्रीवास्तव, परमेश्वर दुबे, विनीत गुप्ता,अजय शर्मा, अंकित मालिक, आशीष त्यागी और अन्य रेजिडेंट शामिल हुए।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







