https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

महाकुंभ में 30 किलोमीटर तक महाजाम, प्रयागराज के सभी एंट्री प्वाइंट चोक, संगम घाट स्टेशन भी बंद

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: महाकुंभ आने वाले सभी रास्ते जाम हो गए हैं. 12 फरवरी को माधी पूर्णिमा के दिन होने वाले शाही स्नान के कारण यहां पर लाखों श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला तेज हो गया है. लिहाजा प्रयागराज के सभी 7 एंट्री प्वाइंट पर लंबा जाम लग गया है.

जाम की स्थिति ऐसी हो गई है कि पुलिस वाले लोगों से गुजारिश कर रहे हैं कि वो वापस अपने घर लौट जाएं, प्रयागराज न आएं. वहीं रेलवे प्रशासन की ओर से भी भीड़ को देखते हुए संगम घाट स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है. पुलिस की गुजारिश और स्टेशन बंद करने के फैसले के बावजूद लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. गंगा में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु 34 से 40 किलोमीटर दूर तक पैदल चलकर भी प्रयागराज पहुंच रहे हैं.

बसंत पंचमी के शाही स्नान पर प्रशासन की सख्ती और मौनी अमावस्या को हुए भगदड़ के कारण बहुत भीड़ नहीं हुई, लेकिन 5 फरवरी के बाद से फिर प्रयागराज में लोगों के आने का सिलसिला बढ़ गया. 6 फरवरी के बाद से ही जाम लगने का भी सिलसिला शुरू हो गया. भीड़ धीरे-धीरे बढ़ती गई और सड़को पूरी तरह से जाम हो गया. 9 फरवरी तक प्रयागराज के अंदर और बाहर, दोनों तरफ जाम ही जाम नजर आने लगा. एक अनुमान के मुताबिक पिछले चार दिनों 5 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं.

इन मार्गों पर भयंकर जाम

लखनऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़ मार्ग पर 25 से 30 किलोमीटर लंबा जाम. प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर 20 किलोमीटर लंबा जाम. प्रयागराज-मिर्जापुर रोड पर 10 से 12 किलोमीटर जाम. प्रयागराज-जौनपुर रोड पर 15 से 17 किलोमीटर लंबा जाम. प्रयागराज-कौशांबी रोड पर 10 किलोमीटर लंबा जाम. प्रयागराज-रीवा रोड पर 25 से 30 किलोमीटर जाम. प्रयागराज-चित्रकूट रोड पर 10 किलोमीटर जाम लगा हुआ है.

इसे लेकर अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी नेता लगातार सवाल उठा रहे हैं. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि ट्रैफिक जाम में फंसे लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. जमीन पर कोई मंत्री या बड़े नेता दिखाई नहीं पड़ रहे. व्यवस्था में दिन रात जी जान से जुटे कर्मचारियों की सुध लेने वाला भी कोई नहीं है.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *