UP के अमरोहा से सामने आई कलेजा चीरने वाली खबर, इस मां का कातिलाना रूप जान कांप उठेगी रूह!
अमरोहा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जिसे सुनकर हर कोई कांप उठेगा.
- Amit Mishra
- 10 Feb, 2025
अमरोहा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जिसे सुनकर हर कोई कांप उठेगा. दरअसल यहां पर एक मां अपनी दो मासूम बेटियों के लिए काल बनी गई और दोनों बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं बेटियों को मौत के घाट उतारने के बाद महिला ने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसे समय रहते परिजनों में अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
मां ने दोनों बेटियों को उतारा मौत के घाट, खुद का भी रेता गला
बताया जा रहा है कि नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के बहादुरपुर खुर्द की रहने वाली सोनिया ने अपनी बेटी 9 साल की अनुष्का और 5 साल की किट्टो की कपड़े से गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद में सोनिया ने चाकू से अपनी गर्दन भी रेत ली. वहीं सोनिया को घर के आंगन में लहूलुहान हालत में पड़ा देख उसकी बड़ी बहन ने शोर मचाया. इससे थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई. किसी तरह परिजनों ने सोनिया को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया. दूसरी ओर अनुष्का और किट्टो को मृत अवस्था में देखकर परिजनों के होश फाख्ता हो गए. पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से वारदात के साक्ष्य जुटा लिए हैं.
10 साल पहले हुई थी सोनिया की शादी
आपको बता दें कि सोनिया गांव में रहने वाले कौपीन की पत्नी है. दोनों की शादी तकरीबम 10 साल पहले हुई थी. सोनिया का मायका मुजफ्फरनगर के खतौली में बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार तीन भाइयों में दूसरे नंबर का कौपीन नोएडा में नौकरी कर रहा है. शनिवार को कौपीन घर आया. इसके बाद सोमवार की सुबह ही कौपीन नोएडा के लिए वापस चला गया. दोपहर करीब 12 बजे उसकी पत्नी सोनिया ने इस घटना को अंजाम दे दिया. सोनिया के इस कदम से परिजनों अनजान हैं.
घटना को अंजाम देने का कारण साफ नहीं
वहीं सोनिया ने अपनी दोनों बेटियों की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या करने के पीछे का कारण साफ नहीं हो पाया है. पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से जांच- पड़ताल में जुट गई है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







