Premanand महाराज से मिलने के लिए कहाँ जाना पड़ेगा, क्या हुआ बदलाव, सब जानें एक क्लिक में

- Nownoida editor3
- 10 Feb, 2025
राधारानी के भक्त संत प्रेमानंद महाराज के दर्शनों का समय और स्थान अब बदल दिया गया है. इससे पहले तक लोग संत प्रेमानंद महाराज के दर्शनों के लिए पदयात्रा मार्ग पर रात के 11 बजे से ही पहुंचने लगते थे. मगर स्थानीय लोगों द्वारा आपत्ति जताए जाने और अपने स्वास्थ्य का हवाला देकर प्रेमानंद महाराज ने पदयात्रा का रूट और समय दोनों ही बदल दिया है. प्रेमानंद महाराज ने दो दिन पहले ही अपनी यात्रा को लेकर एनआरआई ग्रीन कॉलोनी वासियों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद अपनी यात्रा रद्द कर दी थी. वहीं शनिवार को प्रेमानंद महाराज बदले रूट और टाइमिंग के हिसाब से पदयात्रा पर निकले.
रात 2 बजे की जगह सुबह 4 बजे निकलेगी अब यात्रा
प्रेमानंद महाराज ने अपनी यात्रा का समय रात में 2 बजे की जगह सुबह के 4 बजे का कर दिया है. इतना ही नहीं अब प्रेमानंद महाराज एनआरआई ग्रीन कॉलोनी के सामने से यात्रा पर नहीं निकलेंगे. अब उनका काफिला प्रेम मंदिर के सामने से होते हुए रमणरेती पुलिस चौकी तक और फिर वहां से श्रीराधा केलि कुंज की ओर जाएगा. प्रेमानंद महाराज अपनी यात्रा का ज्यादातर हिस्सा कार से ही तय कर रहे हैं, लेकिन आश्रम से ठीक पहले महाराज भक्तों को दर्शन देने के लिए पैदल यात्रा करते हैं.
लगातार यात्रा को लेकर लोग जता रहे थे आपत्ति
आपको बता दें कि प्रेमानंद महाराज का आवास छटीकरा रोड पर स्थित श्रीकृष्ण शरणम में है. यहां से महाराज रोज रात में 2 बजे पैदल चलते हुए श्रीराधा केलिकुंज आश्रम तक जाते थे. प्रेमानंद महाराज की इस यात्रा के दौरान रास्ते में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए बैठे रहते थे. वहीं कई बार रास्ते में उनके स्वागत को लेकर लोग आतिशबाजी तक करते हैं और डीजे बजाते हैं. जिसके चलते एनआरआई ग्रीन कॉलोनी समेत अन्य लोगों को परेशानी हो रही थी और वह लगातार आपत्ति जाहिर कर रहे थे.
दो दिन पहले स्थगित कर दी गई थी यात्रा
लगातार लोगों द्वारा की जा रही आपत्ति के चलते प्रेमानंद महाराज ने अपनी पदयात्रा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी थी. हालांकि उन्होंने ने इस के लिए अपने स्वास्थ्य को जिम्मेदार ठहराया था. जिसके कारण वृंदावन में श्राद्धालुओं की संख्या में तेजी से कमी आ गई थी. अब एक बार फिर प्रेमानंद महाराज ने शनिवार से दोबारा अपनी यात्रा शुरू कर दी हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *