करप्शन फ्री इंडिया ने किया नकली घी और पनीर की बिक्री का विरोध, डीएम से की लिखित शिकायत, दी ये चेतावनी

- Nownoida editor3
- 10 Feb, 2025
ग्रेटर नोएडा में नकली घी एवं पनीर की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के दादरी, दनकौर, बिलासपुर, तुगलपुर, ऐच्छर, कासना, भंगेल, रामपुर मार्केट आदि बाजारों में मिलावटी पनीर एवं नकली घी धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। नकली पनीर एवं घी की बिक्री पर खाद्य विभाग के द्वारा रोक नहीं लगाने के विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने खाद्य सहायक आयुक्त सर्वेश कुमार से लिखित शिकायत की है।
नकली घी और पनीर से बीमार हो रहे लोग
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के कई बाजारों में बड़े स्तर पर नकली घी एवं पनीर की बिक्री की जा रही है। उन्होंने बताया कि नकली घी और पनीर के सेवन से आए दिन लोगों के फूड प्वाइजनिंग होने की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं।
डीएम और खाद्य सहायक आयुक्त को दी लिखित शिकायत
चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि इस नकली पनीर को लगातार खाने से लोगों के लिवर किडनी आदि अंग फेल हो रहे हैं। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि इस संदर्भ में आज जिलाधिकारी एवं खाद्य सहायक आयुक्त सर्वेश कुमार को लिखित पत्र देकर शिकायत की गई है। अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन किसी भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *