प्रयागराज में वाहनों के प्रवेश पर रोक, जहां-तहां गाड़ी खड़ी करने पर कार्रवाई, निर्धारित जगहों पर ही गाड़ी करें पार्क

- Nownoida editor2
- 11 Feb, 2025
Noida: 12 फरवरी को माधी पूर्णिमा के दिन होने वाले
शाही स्नान को लेकर महाकुंभ में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. कई
जगहों पर पुलिस प्रशासन की ओर से अभी महाकुंभ नहीं आने की अपील की जा रही बावजूद
इसके लोग 35 से 40 किलोमीटर पैदल चलकर भी प्रयागराज पहुंच रहे हैं. उधर, प्रशासन की ओर से भी इसके लिए पूरी तैयारी
की गई है. भीड़ को देखते हुए नया ट्रैफिक प्लान भी लागू किया गया है.
नए ट्रैफिक प्लान के तहत 10 फरवरी की रात 8 बजे से 13 फरवरी की सुबह 8 बजे तक
मेले में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सीएम योगी ही सारी व्यवस्था की
मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं.
माधी पूर्णिमा पर शाही स्नान से पहले महाकुंभ में भीड़ लगातार बढ़ रही है.
कमिश्नर डीआईजी समेत कई अफसर सड़क पर उतरकर खुद मोर्चा संभाल रहे हैं. प्रयागराज
के पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने कहा कि यातायात को सुचारू रखने के लिए काफी समय पहले
प्लान बना लिया गया था. इसका क्रियान्वयन किया गया है.
उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था हमारे लिए बड़ी चुनौती थी, अब इसका समाधान कर लिया गया है. अब कोई
दिक्कत नहीं है. तरुण गाबा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि यातायात सुचारू रूप से
चलता रहे. श्रद्धालु यहां से सुखद अनुभव लेकर जाएं. उन्होंने कहा कि सभी रास्तों
की मॉनिटरिंग की जा रही है, जिस ओर श्रद्धालुओं भेजा जाए,
वे वहीं जाकर वाहनों को पार्क करें. गलत जगह पर पार्क करने पर क्रेन
की मदद ली जाएगी, कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, प्रयागराज के एसीपी
विशाल यादव ने श्रद्धालुओं से अपील कर रहे हैं कि कहीं भी रूकें नहीं, रुकने से जाम लगने की संभावना रहती है, इसलिए लगातार
चलते रहें. उन्होंने कहा कि काफी लोग आगे बढ़ रहे हैं, जो
श्रद्धालु थक जा रहे हैं, वे पुलिस थानों में भी आराम कर रहे
हैं.
बॉलीवुड के कई दिग्गजों का भी मेले में आने का सिलसिला जारी है. अभिनेता
आशुतोष राणा भी संगम में डुबकी लगा चुके हैं. विद्युत जामवाल भी स्नान कर चुके
हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *