https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा के सीईओ ने विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश

top-news
नोएडा के सीईओ ने विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. सेक्टर 98 में स्काई मार्क के समीप प्रगतिरत क्रॉसिंग के सौंदर्यीकरण और फूड जोन के विकास कार्य का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने उक्त कार्य में सौंदर्यीकरण एवं लाइटिंग इत्यादि कार्य उच्चस्तरीय संपादित कराने का निर्देश दिया.

स्थल पर पूर्व में बीओटी के आधार पर एक टॉयलेट का निर्माण किया गया थी, उसको अन्यत्र शिफ्ट किए जाने के लिए निर्देश दिए गए. साथ ही निर्माण स्थल से गुजर रही बिजली की लाइन को भी वहां से दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है. बिजली लाइन को शिफ्ट करने का काम चल रहा है.

इसके अलावा वहां के फूड जोन में आम लोगों के बैठने की जगह को गर्मी के मौसम के अनुसार बनाने का भी निर्देश दिया गया है. वहीं, आस पास में गर्मियों के अनुसार वृक्षारोपण किए जाने के लिए उद्यान विभाग को भी निर्देश दिया गया है.

इसके अलावा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने सेक्टर 96 में निर्माणाधीन ऑफिस बिल्डिंग के दोनों तरफ स्थित मास्टर ग्रीन बेल्ट, स्काईमार्क सेक्टर 98 के सामने स्थित ग्रीन बेल्ट और विंडसर ग्रैंड सेक्टर 126 के सामने ग्रीन बेल्ट का भी निरीक्षण किया. यहां हाई लेवल सौंदर्यीकरण कराने का सीईओ ने निर्देश दिया.

मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम के साथ निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक विजय रावल, उद्यान विभाग के निदेशक आनंद मोहन समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

वहीं, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बाह्य विज्ञापन के महाप्रबंधक और वरिष्ठ प्रबंधक की टीम के साथ सेक्टर 1/2/14/15 की क्रॉसिंग का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के समय इंडियन ऑयल के पास क्रासिंग पर पैदल यात्रियों के लिए सड़क पार करने के लिए फुटओवर ब्रिज/स्काई वॉक की जरूरत महसूस की गई. इस बाबत उन्होंने वहां पर फुटओवर ब्रिज/स्काई वॉक के निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया, जिससे कि आने वाले दिनों जन मानस को परेशानियों का सामना न करना पड़े और यातायात व्यवस्था सुगमता से चल सके. दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली की तरफ आने जाने वाला ट्रैफिक, पेडेस्ट्रियन की वजह से पीक आवर में प्रभावित न हो और दुर्घटना की संभावना कम हो जाए. इसी को ध्यान में रखकर काम करने का निर्देश सीईओ की तरफ से दिए गए.   

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *